पीलीभीत: पुराने मुकदमे में सुलह की बात पर ले गए घर और किया दुष्कर्म

पीलीभीत: पुराने मुकदमे में सुलह की बात पर ले गए घर और किया दुष्कर्म

पीलीभीत, अमृत विचार। न्यायालय में विचाराधीन एक मुकदमे में सुलह कराने के लिए बात करने का झांसा देकर युवती को दो युवक अपने मकान में ले गए। पहले जबरन सुलह करने का दबाव बनाया जाता रहा। जब पीड़िता ने इनकार कर दिया तो दोनों भाइयों ने दुष्कर्म किया। शिकायत करने पर जान से मारने की …

पीलीभीत, अमृत विचार। न्यायालय में विचाराधीन एक मुकदमे में सुलह कराने के लिए बात करने का झांसा देकर युवती को दो युवक अपने मकान में ले गए। पहले जबरन सुलह करने का दबाव बनाया जाता रहा। जब पीड़िता ने इनकार कर दिया तो दोनों भाइयों ने दुष्कर्म किया। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे दी गई।

न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने युवती की तहरीर पर गैंगरेप की धाराओं में नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।
शहर की रहने वाली एक युवती ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसका एक मुकदमा वन विभाग कालोनी निवासी वीरेंद्र सिंह से न्यायालय में विचाराधीन है। पांच फरवरी की शाम चार बजे वह काम से जा रही थी।

इस बीच वीरेंद्र सिंह उसे मिला और मुकदमे में सुलह करने के लिए बातचीत की। झांसा देकर अपने भाई सुरेंद्र सिंह के कमरे में ले गया। वहां सुरेंद्र पहले से मौजूद था। दोनों भाई पीड़िता पर जबरन मुकदमे में सुलह का दबाव बनाने लगे। जब ऐसा करने से इनकार कर दिया तो बुरी नियत से दबोच लिया। दोनों आरोपियों ने दुष्कर्म किया।

एक आरोपी ने मुंह पर तमंचा लगा दिया और धमकी दी कि शोर मचाया तो जान से मार देंगे। मारपीट भी की गई। इसके बाद आरोपी पीड़िता को घायल हालत में मकान के बाहर फेंककर भाग गए। उसी वक्त पुलिस को तहरीर दी गई, लेकिन पुलिस ने जांच के नाम पर टाल दिया। एसपी कार्यालय में भी शिकायती पत्र दिए गए।

मगर, वहां से भी कार्रवाई नहीं हो सकी। न्याय पाने को बीते दिनों न्यायालय की शरण ली। जिसके बाद अब कार्रवाई हो सकी है। कोतवाल हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज की गई है। विवेचना में साक्ष्य के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें-पीलीभीत: वाह री पुलिस! मुकदमा हत्या का और विवेचना को दे दी गई खुदकुशी की दिशा