Bareilly News: प्रेम विवाह करने पर दुल्हन के भाइयों ने दूल्हे पर की फायरिंग, मची भगदड़

Bareilly News: प्रेम विवाह करने पर दुल्हन के भाइयों ने दूल्हे पर की फायरिंग, मची भगदड़

demo image

बरेली, अमृत विचार। प्रेम विवाह से नाराज दुल्हन के भाइयों ने बरात ले जाते समय दूल्हे पर तमंचे से फायरिंग कर दी, जिसमें वह बाल-बाल बच गया। गोली चलते ही भगदड़ मच गई। दूल्हे के बहनोई की तहरीर पर किला पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

बदायूं के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नेकपुर गली नंबर चार निवासी दुर्वेश सिंह ने बताया कि उनके साले पवन यादव निवासी केलाबाग थाना किला के प्रेम संबंध संजय नगर निवासी मधु पाल से थे। मधु के परिजन शादी को तैयार नहीं हुए तब दोनों ने घर से भागकर कोर्ट मैरिज कर ली। 

कोर्ट मैरिज के बाद पवन के परिजनों ने हिंदू रीति रिवाज से शादी करने की योजना बनाई। 30 अप्रैल को पवन दूल्हा बनकर घोड़ी पर सवार होकर शादी के लिए घर से निकाला। जैसे ही अलखनाथ मंदिर के पास बरात पहुंची, वैसे ही मधु के भाई राजीव और कुलदीप तमंचे लेकर आ गए और पवन पर गोली चला दी और वह बाल-बाल बच गया। फायरिंग होते ही बरात में भगदड़ मच गई। दुर्वेश की तहरीर पर थाना किला पुलिस ने कुलदीप और राजीव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढे़ं- बरेली: देवचरा में गरजे अखिलेश यादव, भाजपा और बसपा पर जमकर साधा निशाना 

 

ताजा समाचार