Amrit vichar impact: 25 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में पांच के खिलाफ केस

Amrit vichar impact: 25 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में पांच के खिलाफ केस

नैनी/ प्रयागराज, अमृत विचार। नैनी थाना क्षेत्र स्थित डांडी में एक जमीन को लेकर कुछ दबंगों के द्वारा एक व्यक्ति से जबरन 25 लाख रुपए रंगदारी मांगी गई थी। जिस मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई नहीं की थी। गुरूवार को पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।  

कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना रेरा गांव निवासी शुभम त्रिपाठी ने तहरीर में बताया है कि नैनी थाना क्षेत्र के डांडी में उसकी एक जमीन है, जिस पर सात फिट की बाउंड्री और एक कमरा बना हुआ है। उक्त जमीन पर कब्जा करने की नियत से स्थानीय कुछ दबंग आए दिन धमकी देते हैं। साथ ही जमीन के बदले 25 लाख रूपया रंगदारी मांग रहे हैं। तहरीर के आधार पर नैनी कोतवाली की पुलिस ने डांडी निवासी दारा सिंह, रोहित, मोहित, महेश भारतीया और एक अज्ञात के खिलाफ रंगदारी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच- पड़ताल कर रही है। बता दें कि आपके अपने समाचार पत्र अमृत विचार ने इस खबर को प्रमुखता से जगह दी थी। 

29 - 2024-05-02T222638.153

ये भी पढ़ें -लखनऊ के इस मदरसे पर बच्चों को कट्टरपंथी तालीम देने का आरोप, बाल आयोग टीम ने की कार्रवाई-21 बच्चे कराये रेस्क्यू