सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव की बेटी के नाम पर बने फर्जी अकांउट, रिपोर्ट दर्ज 

सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव की बेटी के नाम पर बने फर्जी अकांउट, रिपोर्ट दर्ज 

लखनऊ, अमृत विचार। सपा अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने साइबर थाने में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की बेटी के नाम से एक्स पर फर्जी अकाउंट बनाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

साइबर क्राइम प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार के मुताबिक,सपा अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बताया कि गत छह अप्रैल को उन्हें कार्यकर्ताओं से ट्ववीटर पर बनाए गए फर्जी अकाउंट का पता चला, जिसके करीब तीन लाख फॉलोअर है। वहीं, इंस्टाग्राम पर बनाए गए अकाउंट में 4.34 लाख फॉलाअर हैं। दोनों ही अकाउंट में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की बेटी की फोटो भी लगाई गई है। 

प्रदेश अध्यक्ष का आरोप है कि फर्जी अकाउंट के जरिए छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्जकर अकाउंट बनाने वाले की आईपी एड्रेस की डिटेल मांगी गई है।

ये भी पढ़ें -एक तरफ पुलिस का फरमान दूसरी तरफ कोर्ट का आदेश, किसका पालन करें लखनऊ की जनता

ताजा समाचार

लोकसभा चुनाव 2024 : भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव में प्रयोग वाहनों के ईंधन खपत को लेकर निर्धारित की मात्रा
मुरादाबाद : वाहन परमिट फीस 2600 रुपये, ट्रांसफर को वसूली 2.5 लाख...11 साल से बंद हैं परमिट बनना
बाराबंकी: एक ली. फ्यूल में भारी वाहन 10 तो हल्के वाहन चलेंगे 15 किमी, चुनाव आयोग ने तय किया एवरेज, पेट्रोल-डीजल के लिए 13 पेट्रोल पंप चिन्हित
बस्ती में युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोविशील्ड वैक्सीन : चिकित्सकों ने कहा- व्यर्थ की चिंता न करें, कम ही होते हैं वैक्सीन रिएक्शन के मामले
मुरादाबाद : पाकिस्तान में बैठकर भारतीयों को ठग रहे साइबर अपराधी, चार महीने में 863 लोगों से की लाखों रुपये की ठगी