पीलीभीत: गुंडई करने वालों पर एफआईआर, ग्राम प्रधान समेत 20 नामजद

पीलीभीत: गुंडई करने वालों पर एफआईआर, ग्राम प्रधान समेत 20 नामजद

पीलीभीत/माधोटांडा, अमृत विचार। पट्टाधारकों पर हमला करते हुए उनकी जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश करने वाले दबंगों पर आखिरकार कार्रवाई की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में मामला पहुंचने के बाद माधोटांडा पुलिस ने पट्टाधारक महिला से मिली तहरीर पर बलवा, मारपीट, एससीएसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है। जिसमें ग्राम प्रधान …

पीलीभीत/माधोटांडा, अमृत विचार। पट्टाधारकों पर हमला करते हुए उनकी जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश करने वाले दबंगों पर आखिरकार कार्रवाई की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में मामला पहुंचने के बाद माधोटांडा पुलिस ने पट्टाधारक महिला से मिली तहरीर पर बलवा, मारपीट, एससीएसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है। जिसमें ग्राम प्रधान समेत 20 लोगों को नामजद किया गया है।

ग्राम राजपुर ताल्लुके महाराजपुर की निवासी सुनीता देवी पत्नी राजेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके पति समेत 15 लोगों को वर्ष 1989 में ग्राम पचपेड़ा ताल्लुके महाराजपुर में एक-एक एकड़ के पट्टे हुए थे। इसमें 11 पट्टेदार अनुसूचित जाति जबकि चार पिछड़ी जाति के थे। पट्टे की इस जमीन पर सभी खेती कर रहे थे। करीब 10 साल पहले कुछ दबंगों ने उनकी जमीनों पर कब्जा कर लिया था। इसे लेकर लगातार शिकायतें कर रहे थे।

बीते माह 21 जून को लेखपाल-कानूनगो ने पहुंचकर जमीन को कब्जामुक्त कराकर पट्टाधारकों का वापस कब्जा दिलाया। इस जमीन पर पट्टाधारकों ने सोयाबीन की फसल बोई। बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे बड़ी संख्या में दबंग लाठी डंडे और असलाह लेकर आए और खेत की ट्रैक्टरों से जबरन जुताई कर दी।

इसका विरोध करने पर पट्टाधारकों पर जानलेवा हमला करते हुए मारा-पीटा। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया गया। पट्टाधारकों की छह झोपड़ियां भी आग के हवाले कर दी गई। जिसमें झोपड़ी में रखा उनका सामान भी जल गया। किसी तरह सभी ने अपनी जान बचाई। इंस्पेक्टर क्राइम माधोटांडा धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर 20 लोगों को नामजद करते हुए धारा 147, 323, 506, 427, 435 एससीएसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। उधर, घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते रहे।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: ठेंगे पर सीएम का फरमान, भू-माफियाओं पर प्रशासन मेहरबान

 

ताजा समाचार

Kanpur में जज की गाड़ी पर हमला: नशे में धुत युवकों ने तोड़ा कार का शीशा, जज दंपति से की गाली-गलौज, इस बात पर हुआ विवाद
पेट्रोल पंप के मैनेजर को चाकू मारकर 78 हजार लूटे: कानपुर के पनकी में चौकी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर हुई घटना
Prayagraj News : पीड़िता के वयस्क होने पर पुरुष के साथ उसके अनैतिक संबंध दुष्कर्म के आरोप को सिद्ध नहीं करते
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला :  संबंधित स्कूल की समिति की सहमति के बिना स्कूल की भूमि को पट्टे पर देना प्रतिबंधित
Ayodhya News : नए साल पर आप आ रहे हैं अयोध्या तो पढ़ें ये खबर,नहीं तो लौटना पड़ेगा खाली हाथ
कानपुर में हर्ष हत्याकांड में मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगाने का प्रयास: हिरासत में लिए गए BJP नेता, साथी कार्यकताओं ने चकेरी थाना घेरा