अमरोहा : ग्राम प्रधान पर मनरेगा में फर्जीवाड़े का आरोप, जिला लोकपाल अधिकारी से की शिकायत

अमरोहा : ग्राम प्रधान पर मनरेगा में फर्जीवाड़े का आरोप, जिला लोकपाल अधिकारी से की शिकायत

अमरोहा, अमृत विचार। जोया ब्लॉक के ग्राम पंचायत हटव्वा के ग्राम प्रधान पर मनरेगा में दुरुपयोग कर फर्जी दस्तावेज के आधार पर सरकारी धन को हड़पने का आरोप लगाया गया है। गांव के लोगों ने मामले में जिला लोकपाल अधिकारी से इसकी शिकायत की है। जिला लोकपाल अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है।

शुक्रवार को ग्राम पंचायत हटव्वा के कई ग्रामीण एकत्र होकर विकास भवन पहुंचे और मनरेगा के जिला लोकपाल अधिकारी से मुलाकात कर ग्राम प्रधान के खिलाफ शिकायती पत्र दिया। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि वर्ततान ग्राम प्रधान मोबीन अहमद मनरेगा में मजदूरी दिखाकर फर्जी तरीके से कार्ड धारकों के खाते में 50 प्रतिशत धनराशि को उनके खाते में डाल रहा है। आरोप है कि बाद में ग्राम प्रधान उस धनराशि को निकाल जा रहा है। आरोप है कि मजदूरी कराने के बाद मजदूरों को ग्राम प्रधान द्वारा पैसा नहीं दिया जाता है। लोगों ने शिकायती पत्र के माध्यम से ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया कि वह गांव की सड़क और नलकूप के कार्य में मनरेगा में दिखाकर रुपये हड़प किया जा रहे हैं। 

ग्राम वासियों को आरोप है कि ग्राम प्रधान ने गांव के पांच तालाबों का नवीनीकरण दिखाकर उनके नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैंक खातों में रुपये भेज कर निकाल लिए हैं। जबकि गांव के किसी भी तालाब का नवीनीकरण नहीं हुआ है। आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा प्रतिदिन 10 से 15 मजदूर मनरेगा में कार्यरत दिखाकर मनरेगा योजना का पैसा हड़प किया जा रहा है। शिकायतकर्ता बब्बन, जहांगीर शाह, मनोज कुमार, चसीम, दानिश, मुजाहिद, शमीम आदि ने मनरेगा में ग्राम प्रधान द्वारा किए जा रहे घोटाले की शिकायत कर जांच कर कार्रवाई की मांग की है। जिला लोकपाल अधिकारी कृपाल सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत को गंभीरता से लेकर जांच की कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढे़ं : अमरोहा : फ्लाईओवर से नीचे गिरी ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, चार लोग घायल