बैंक में बंधक जमीन बेची और साढ़े नौ लाख रुपये हड़पे

-आरोपी ने रुपये देने से भी इंकार किया -अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की

बैंक में बंधक जमीन बेची और साढ़े नौ लाख रुपये हड़पे

हल्द्वानी, अमृत विचार: डहरिया निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने एक जमीन को खरीदने का सौदा किया था। जमीन बैंक में बंधक होने के बाद भी उसे विक्रेता ने बेच दिया और साढ़े नौ लाख रुपये की रकम हड़प ली। अब पीड़ित पक्ष आरोपी से रुपये वापस देने के लिए कह रहा है तो वह मना कर रहा है। 
डहरिया निवासी दीपक पांडे ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी भारती पांडे ने आनंदपुर में 2054 वर्ग फिट जमीन का सौदा किया था। जमीन विक्रेता श्याम सिंह बनेसी निवासी हाट बासुलीसेरा द्वाराहाट ने जमीन की रकम करीब 31.73 लाख रुपये तय की थी।

पीड़ित पक्ष ने विक्रेता को बयाने में 9.50 लाख रुपये दिए। जिसमें बैंक के माध्यम से नौ लाख रुपये और नगद 50 हजार रुपये दिए गए। यह सौदा आन सिंह निवासी आनंदपुर ने कराया था। वह इस अनुबंध में गवाह भी थे। आरोप है कि विक्रेता से कई बार दीपक पांडे व उसके परिवार के लोगों ने आधार कार्ड मांगा लेकिन उसने नहीं दिया। शक होने पर जमीन की जांच की तो पता चला कि उक्त जमीन भारतीय स्टेट बैंक की शाखा हाट बासुलीसेरा में बंधक है। आरोप है कि विक्रेता ने धोखाधड़ी कर साढ़े नौ लाख रुपये पीड़ित परिवार से हड़प लिए। जब आरोपी से पीड़ित पक्ष ने जमीन के बंधक होने के बारे बताया गया तो वह बात घुमाने लगा और बार-बार कहने पर भी रुपये देने में आनाकानी कर रहा है। पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

ताजा समाचार

Bareilly: नग्न वीडियो बनाकर करती ब्लैकमेल, ममता का ऐसा जाल...प्रधान और दरोगा समेत कई लोग फंसे
Manmohan Singh Death: डॉ. मनमोहन सिंह एक झलक, इकोनॉमिक्स के छात्र से प्रधानमंत्री तक का सफर
Manmohan Singh Death: देश के महानतम अर्थशास्त्री से प्रधानमंत्री तक, जानिए कैसे था देश के आर्थिक सुधारों के जनक का सफर
मनमोहन सिंह के रामपुर के शाही परिवार से थे बहुत अच्छे रिश्ते, अंधेरा हो गया तो नूरमहल में बिताई रात
द्विपक्षीय रिश्तों की सहजता
Manmohan Singh Death Live: राष्ट्रपति भवन में आधा झुका तिरंगा, 7 दिनों तक रहेगा राष्ट्रीय शोक, अंतिम दर्शन के लिए मनमोहन सिंह के घर जा सकते हैं पीएम मोदी