मुरादाबाद: मुख्यमंत्री ने मेधावियों को किया सम्मानित, लक्ष्य पाने की राह बताई

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मुरादाबाद भ्रमण के दौरान मूंढापांडे हवाई पट्टी पर आयोजित एक कार्यक्रम में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में लड़कियों के वर्ग में टॉपर व प्रदेश में दूसरा स्थान लाने वाली संस्कृति ठाकुर समेत अन्य मेधावियों को सम्मानित किया। उन्होंने मेधावियों से संवाद कर जीवन में आगे …
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मुरादाबाद भ्रमण के दौरान मूंढापांडे हवाई पट्टी पर आयोजित एक कार्यक्रम में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में लड़कियों के वर्ग में टॉपर व प्रदेश में दूसरा स्थान लाने वाली संस्कृति ठाकुर समेत अन्य मेधावियों को सम्मानित किया। उन्होंने मेधावियों से संवाद कर जीवन में आगे बढ़ने का मूलमंत्र दिया।
- योगी आदित्यनाथ के हाथों सम्मान पाकर विद्यार्थियों के खिले चेहरे
- मेहनत, लगन, निष्ठा से किया गया परिश्रम ही सफलता की कुंजी है-मुख्यमंत्री
- अभ्युदय योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का सीएम ने किया आह्वान
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गुलाबबाड़ी की छात्रा संस्कृति ठाकुर को उपहार देकर सम्मानित किया। राहुल जोशी, माधव सिंह, अनम जहां, अर्पित सिंह, विशाल कुमार, प्रकृति विश्नोई, अतिथि गौड़, विवेक कुमार, स्वालेहा परवीन, उलूबा बी व तरुण कुमार को भी सम्मान दिया। मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित होकर इंटर की परीक्षा में जिले के टॉपर व प्रदेश की मेरिट लिस्ट में शामिल जतिन राज, संदीप तिवारी, सनी सिंह, बरदा खातिमा, रजनीश कुमार, सार्थक यादव, यशि सेहरावत, विशाल सिंह, विकास कुमार, स्नेहा त्यागी के चेहरे खिल गए।
अभ्युदय योजना का लाभ उठाकर अपने लक्ष्य को हासिल करें
मुख्यमंत्री ने मेधावियों से संवाद कर कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में तकनीक का अधिक से अधिक प्रयोग करें। अभ्युदय योजना अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं व प्रोफेशनल कोर्स के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दी जा रही निशुल्क कोचिंग का लाभ उठा भविष्य संवारें। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवन में लक्ष्य प्रशासनिक अधिकारी, डॉक्टर, इंजीनियर, सेना में अधिकारी बनने का है, लेकिन अभाव के चलते ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो सरकार इस योजना के माध्यम से उनके साथ खड़ी है।
परिश्रम ही है सफलता की कुंजी
उन्होंने छात्र-छात्राओं से उनकी जीवनशैली व अनुभवों की जानकारी ली। जीवन में सफलता के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण रखने पर बल दिया। कहा कि मेहनत-लगन, निष्ठा से किया गया परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं को जीवनशैली में योग को शामिल कर स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन की परिकल्पना को साकार करने व रचनात्मक कार्यों के माध्यम से व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करने पर भी बल दिया।
ये भी पढ़ें:- संभल में कई उपनिरीक्षकों का कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल