मथुरा: वृंदावन हादसे की जांच करने पहुंचे सुलखान सिंह, जानें पूरा मामला
मथुरा, अमृत विचार। बांके बिहारी मंदिर में दम घुटने से हुई 2 श्रद्धालुओं की मौत के मामले में जांच के लिए पूर्व एडीपी सुलखान सिंह मंगलवार वृंदावन पहुंचे। सरकारी तामझाम को छोड़कर वह एक श्रद्धालु के रूप में वृंदावन पहुंचे। यहां उन्होंने गहनता से कई बिंदुओं पर जांच की। बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे …
मथुरा, अमृत विचार। बांके बिहारी मंदिर में दम घुटने से हुई 2 श्रद्धालुओं की मौत के मामले में जांच के लिए पूर्व एडीपी सुलखान सिंह मंगलवार वृंदावन पहुंचे। सरकारी तामझाम को छोड़कर वह एक श्रद्धालु के रूप में वृंदावन पहुंचे। यहां उन्होंने गहनता से कई बिंदुओं पर जांच की।
बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे की जांच करने पहुंचे पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने मंदिर के गेट नंबर 5 के साथ आस-पास की गलियों की गहनता से निरीक्षण किया। बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे की जांच करने के लिए मंगलवार को शासन द्वारा गठित टीम प्रमुख एवं यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह वृंदावन पहुंचे। करीब १२ बजे मंदिर बंद होने पर वीआईपी पार्किंग से होते हुए बांके बिहारी मंदिर पहुंचे पूर्व डीजीपी ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया।
बेहद ही सरल अंदाज में बिना लाव लश्कर के पहुंचे प्रदेश पुलिस के पूर्व मुखिया को कोई पहचान भी नहीं रहा था। भीड़ के बीच साधारण व्यक्तियों की तरह मंदिर परिसर की सभी गलियों का उन्होंने बारीकी के साथ निरीक्षण किया। खासकर मंदिर के गेट नंबर ४ और 5 का गहनता के साथ निरीक्षण कर जायजा लिया। गोपनीय रूप से जांच करने के बाद पूर्व डीजीपी यहां से अपने गंतव्य के लिए निकल गए।
बता दें श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बांके बिहारी मंदिर में भारी अव्यवस्था एवं भीड़ के दबाव के चलते दो श्रद्धालुओं की दम घुटने से मौत हो गई था, जबकि करीब एक दर्जन श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई। इस मामले में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने हादसे की जांच के लिए यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह और अलीगढ़ मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल समेत दो सदस्यीय टीम गठित कर हादसे की जांच कर 15 दिन में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए थे।
सुलखान सिंह दो दिन तक स्वयं दर्ज करेंगे प्रत्यक्षदर्शियों के बयान
श्री बाँके बिहारी जी मन्दिर में दिनांक जन्माष्टमी के मौके पर प्रातः आरती के समय हुई घटना की पूरी जांच के लिए 25-26 अगस्त तो मौजूद रहेंगे। यह घटना किन कारणों से हुई तथा भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए मन्दिर परिसर में क्या क्या सुधार व व्यवस्थाएं आवश्यक हैं।
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए आने वाले समय में मन्दिर की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके इसकी रिपोर्ट तैयार कर शासन को सौंपेगी। जांच समिति सुलखान सिंह (पूर्व पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश) एवं सदस्य गौरव दयाल (मंडलायुक्त अलीगढ़ मंडल अलीगढ़) के समक्ष जानकारी अथवा सुझाव, जो भी व्यक्ति देना चाहते हैं वह 25 अगस्त एवं 26 अगस्त को पूर्वाह्न 10 बजे से अपरान्ह चार बजे तक पर्यटक सुविधा केन्द्र, ( टी०एफ०सी०) वृन्दावन में उपस्थित होकर लिखित रूप में दे सकते हैं।