कानपुर में फजलगंज चौराहे से बर्रा हाइवे को जोड़ेगी एलिवेटेड रोड: इन मार्गों पर जाने वाले लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा

विधायक सुरेंद्र मैथानी ने डंप पड़े प्रोजेक्ट को फिर किया जिंदा

कानपुर में फजलगंज चौराहे से बर्रा हाइवे को जोड़ेगी एलिवेटेड रोड: इन मार्गों पर जाने वाले लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा

कानपुर, अमृत विचार। 2022 से डंप फजलगंज चौराहे से बर्रा हाईवे तक एलिवेटेड रोड का प्रोजेक्ट फिर से बाहर आया है। गोविंद नगर के भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने एलिवेटेड रोड बनाने के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर पत्र सौंपा है। 

1300 करोड़ रुपये से बनने वाली रोड का एक बार प्रस्ताव पहले बन चुका है। 2022 लोकसभा चुनाव के बाद से इसपर कोई बात आगे नहीं बढ़ी है। एलिवेटेड रोड बनने से दक्षिण क्षेत्र की आबादी को सीधा उत्तर से जोड़ने और हाइवे से कनेक्टीविटी बढ़ाने का रास्ता साफ हो जायेगा। विधायक के अनुसार मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है।  

विधायक ने मुख्यमंत्री से कहा कि मेरी विधानसभा से प्रारंभ होने वाले फजलगंज चौराहे से एक एलिवेटेड रोड, नंदलाल चौराहे के आगे-पराग डेयरी के बाद तक हाईवे से कनेक्ट कराकर बनना जरूरी है। इससे एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी। विधायक ने कहा है कि पहले कार्यकाल में 2020 में एक एलिवेटेड सड़क के संबंध में मुख्यमंत्री से आग्रह किया था। 

इस मार्ग पर भारी यातायात रहता है। रोड के बनने से जाम से मुक्ति मिलेगी। दक्षिण क्षेत्र की लगभग 7 लाख और उत्तर क्षेत्र की 15 लाख से ज्यादा आबादी को सीधा जोड़ने का रास्ता सुगम हो जायेगा। विधायक ने बताया कि एलिवेटेड रोड के लिये सदन में याचिका भी लगाई थी। जिसके परिणाम स्वरूप सेतु निगम और प्रांतीय खंड पीडब्लूडी कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में एक प्रोजेक्ट बनाया गया था। 

जिसकी उस समय लागत 1300 करोड़ आंकी गई थी। जिस पर कुछ कार्य आगे बढ़ा था और फिर 2022 में चुनाव आ जाने से उक्त कार्य ठंडे बस्ते में चला गया। विधायक ने मुख्यमंत्री से कहा कि कानपुर वासियों को जाम मुक्त मार्ग देने के लिये एलिवेटेड रोड बनवाने की कृपा करें। 

सारे बड़े संस्थान उत्तर में हैं

मैथानी ने कहा कि सारे प्रशासनिक ऑफिस, बड़े-बड़े हॉस्पिटल, बड़े-बड़े स्कूल, छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी एवं एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी एवं एचबीटीयू यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज एवं स्वास्थ्य के प्राइवेट बड़े-बड़े संस्थान, कार्डियोलॉजी व जेके कैंसर उत्तर क्षेत्र में हैं। वहां तक आसानी से पहुंचने के लिए कानपुर दक्षिण के क्षेत्र वासियों के लिए यह एलिवेटेड मार्ग बहुत जरूरी है। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अग्रिम कार्यवाही के लिये आश्वस्त किया है।

ये भी पढ़ें- Kanpur Weather Today: शहर में दर्ज हुआ सीजन का सबसे कम पारा...रात में कड़ाके की सर्दी, लोग बेहाल

ताजा समाचार

बदायूं: छुट्टा पशु बन रहे हादसों की वजह...सांड से टकराकर बाइक सवार बहनोई की मौत, साला घायल
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने दिया शिक्षा का मंत्र, कहा-संतोष का भाव उज्ज्वल भविष्य के लिए खतरा
चित्रकूट में पुलिस ने तीन चोरियों का किया खुलासा: दो आरोपी गिरफ्तार...चोरी गई लाइसेंसी बंदूक और कारतूस भी मिले
Kanpur: केडीए के शताब्दी नगर के फ्लैटों की दुर्दशा; अजगर घरों में घुस रहे, कोई रहने को तैयार नहीं, पार्क भी बना कूड़ाघर
मुरादाबाद : संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की जलकर मौत, मूलरूप से बिहार की रहने वाली थी सुनीता
Kanpur: सीएसए में आज से शुरू हुआ मशरूम प्रशिक्षण शिविर, इतने दिनों तक चलेगा...एस्टर व मिल्की मशरूम की खेती सिखाई जाएगी