बच्ची को चारपाई से उठा ले गया तेंदुआ, गांव से एक किलोमीटर दूर मिले कपड़े और हड्डियां
बहराइच। चकिया रेंज के गौड़रिया गांव में मां के साथ चारपाई पर लेटी पांच साल की बच्ची को तेंदुआ घर के अंदर से उठा ले गया। काफी खोजबीन के बाद बुधवार को बच्ची के कपड़े और हड्डी गांव से एक किलोमीटर की दूरी पर मिला है। इससे परिवार के लोग रोने लगे। वन क्षेत्राधिकारी समेत …
बहराइच। चकिया रेंज के गौड़रिया गांव में मां के साथ चारपाई पर लेटी पांच साल की बच्ची को तेंदुआ घर के अंदर से उठा ले गया। काफी खोजबीन के बाद बुधवार को बच्ची के कपड़े और हड्डी गांव से एक किलोमीटर की दूरी पर मिला है। इससे परिवार के लोग रोने लगे। वन क्षेत्राधिकारी समेत अन्य ने मौके का मुआयना किया है। घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत बनी है। फिलहाल अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है।
बहराइच वन प्रभाग के चकिया रेंज अंतर्गत गौडरिया गांव मोतीपुर थाना क्षेत्र में आता है। गांव जंगल से सटा हुआ है। गांव निवासी चांदनी (5) पुत्री कृपाराम निषाद मंगलवार रात को मां के साथ घर में सो रही थी। रात डेढ़ बजे के आसपास घर में तेंदुआ घुस गया। तेंदुआ ने बालिका को दबोचा। इसके बाद कुछ दूरी पर ले गया। वहां पर उसे निवाला बना लिया।
वहीं चारपाई पर लेटी मां गुड़िया को भनक भी नहीं लगी। काफी देर बाद बेटी को चारपाई पर न देख गुड़िया ने पति कृपाराम को घटना से अवगत कराया। बालिका की तलाश शुरू की गई, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। बुधवार सुबह सभी ने बालिका की खोजबीन शुरू की। गांव से एक किलोमीटर की दूरी पर बालिका के कपड़े और हड्डी बरामद हुए।
कपड़े से परिवार के लोगों ने बालिका की पहचान की। बालिका की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना रेंज कार्यालय पर दी गई। वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वन्यजीव के मिले पदचिन्ह की जांच की। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट डीएफओ को भेज दी गई है।
हमले की हो रही जांच
गौड़रिया गांव में एक पांच साल की बालिका की मौत हुई है। हड्डी भी बरामद हुई है, लेकिन तेंदुआ किसी भी जीव का हड्डी नहीं खाता है। पदचिन्ह की जांच चल रही है। बारिश के चलते पदचिन्ह भी मिट गए हैं। फिलहाल जांच के बाद ही तेंदुआ या भेड़िया के हमले की पुष्टि हो सकती है।
पढ़ें- मुरादाबाद : अभेद्य किले के रूप में होगी गृहमंत्री के मंच की सुरक्षा