जम्मू-कश्मीर कंबाइंड कांपटीटिव परीक्षा 2022 की आंसर-की हुई जारी, ऐसे करें चेक

जम्मू कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन ने कंबाइंड कांपटीटिव परीक्षा 2022 की आंसर-की जारी कर दी है। ये आंसर-की प्री परीक्षा  की है, जिस पर कैंडिडेट्स से आपत्ति आमंत्रित की गई है। बता दें वे कैंडिडेट्स जिन्होंने जेकेपीएससी सीसीई परीक्षा दी हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए जम्मू …

जम्मू कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन ने कंबाइंड कांपटीटिव परीक्षा 2022 की आंसर-की जारी कर दी है। ये आंसर-की प्री परीक्षा  की है, जिस पर कैंडिडेट्स से आपत्ति आमंत्रित की गई है। बता दें वे कैंडिडेट्स जिन्होंने जेकेपीएससी सीसीई परीक्षा दी हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए जम्मू कश्मीर लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – jkpsc.nic.in

जेकेपीएससी सीसीई प्रिलिमिनेरी परीक्षा का आयोजन 31 जुलाई 2022 के दिन दो सेशंस में हुआ था. जिसकी आंसर-की अब रिलीज की गई है. कैंडिडेट्स बताए गए प्रारूप में 03 अगस्त 2022 तक आंसर-की पर आपत्ति कर सकते हैं. यानी कल के पहले ऑब्जेक्शन करना है.

ऐसे चेक करें आंसर-की

  • जेकेपीएससी सीसीई आंसर-की चेक करने के लिए सबसे पहले ऑपिशियल वेबसाइट पर जाएं यानी jkpsc.nic.in पर।
  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा – ‘Provisional Answer Key of J and K Combined Competitive (Preliminary) Examination 2022’.
  • इस पर क्लिक करते ही एक पीडीएफ आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी।
  • इस पीडीएफ में आंसर-की चेक की जा सकती है. यहां से इसे देख लें और चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं।
  • अब अगर आप इन उत्तर कुंजियों पर आपत्ति करना चाहते हैं तो वो भी ऑफिशियल वेबसाइट से ही कर सकते हैं.
  • इसके लिए जेकेपीएससी की ऑफीशियल वेबसाइट से बताए गए प्रारूप में आपत्ति करें और उसके लिए तय फीस भी भरें।

ये भी पढ़ें- अगर आप भी हैं परेशान, तो पढ़िए… सफाईकर्मी से बैंक अधिकारी बनीं प्रतीक्षा की प्रेरणादायक सक्सेस स्टोरी

 

ताजा समाचार

बरेली कॉलेज में प्रवेश की तैयारी शुरू, जल्द ही स्नातक में प्रवेश पंजीकरण के लिए खोला जाएगा पोर्टल
Bareilly News: राजर्षि मुक्त विश्वविद्यालय ने बीएड प्रवेश परीक्षा के आवेदन की तिथि 15 तक बढ़ाई
Bareilly News: रेलवे ने बढ़ाया सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों की दवाई का कोटा, बीपी और शुगर की तीन महीने की एक साथ ले सकेंगे दवाएं
लोकसभा चुनाव 2024: राष्ट्र-धर्म और आतंकवाद के मुद्दे से बरेली की सियासत को साध गए अमित शाह
Bareilly News: इलेक्ट्रिकल गुड्स निर्माता के गोदाम और कार्यालय में छापा, 1.35 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी
Bareilly News: अब मरीजों को ऑनलाइन मिलेगी पैथोलॉजी जांच रिपोर्ट