Banda News: पुजारी के बेटे ने बीटेक में पाई 714वीं रैंक...जिले का नाम किया रोशन, माता-पिता खुशी से गदगद

बांदा में पुजारी के बेटे ने बीटेक में पाई 714वीं रैंक

Banda News: पुजारी के बेटे ने बीटेक में पाई 714वीं रैंक...जिले का नाम किया रोशन, माता-पिता खुशी से गदगद

बांदा, अमृत विचार। बबेरू कस्बे निवासी पुजारी के पुत्र ने बीटेक इंजीनियरिग कालेज की प्रवेश परीक्षा में 714वीं रैंक हासिल कर अपने माता-पिता व कस्बे का नाम रोशन किया है। मेधावी की इस सफलता पर उनके घर बधाई देने वालों का दिन भर तांता लगा रहा।

कस्बे के मनोरथ थोक निवासी उदय भान गौतम के पुत्र विकाश गौतम ने पिछले दिनों बीटेक इंजीनियरिग कालेज प्रवेश परीक्षा दी थी। बुधवार को प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। प्रवेश परीक्षा में उसने 714वीं रैंक हासिल की। छात्र ने बताया कि 15 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। घर पर ही आनलाइन पढ़ाई करके सफलता पाई।

हाईस्कूल व इंटरमीडिएट वासुदेव सिह मेमोरियल इंटर कालेज से परीक्षा 95 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की। मेधावी की इस सफलता पर परिजनों व शिक्षकों ने खुशी जाहिर की। उनके घर बधाई देने वालों का दिन भर तांता लगा रहा। मेधावी ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। पिता उदयभान गौतम घर-घर पूजा कराते हैं। मां बुद्धरानी गृहणी हैं।

ये भी पढ़ें- Banda News: यूपी कैटेट प्रवेश परीक्षा से कृषि क्षेत्र में कैरियर बनाने का मौका...आवेदन की अंतिम तिथि ये है