हरदोई: आसरा योजना के तहत 25 पात्रों को मंत्री रजनी तिवारी ने दिये प्रमाण पत्र

हरदोई: आसरा योजना के तहत 25 पात्रों को मंत्री रजनी तिवारी ने दिये प्रमाण पत्र

शाहाबाद/हरदोई। शाहाबाद नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित आसरा योजना के अंतर्गत मोहल्ला नेकोजयी में स्थापित दो मंजिला मकान हेतु 25 पात्रों को उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। समाजवादी पार्टी सरकार द्वारा जूनियर हाई स्कूल के निकट 36 दो मंजिला आवासों का निर्माण कराया गया था। पात्रों की चयन …

शाहाबाद/हरदोई। शाहाबाद नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित आसरा योजना के अंतर्गत मोहल्ला नेकोजयी में स्थापित दो मंजिला मकान हेतु 25 पात्रों को उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। समाजवादी पार्टी सरकार द्वारा जूनियर हाई स्कूल के निकट 36 दो मंजिला आवासों का निर्माण कराया गया था। पात्रों की चयन प्रक्रिया पूरी ना हो पाने के कारण अब तक इन आवासों को आवंटित नहीं किया जा सका।

आज तहसील सभागार में आयोजित आसरा आवास योजना और प्रधानमंत्री स्व निधि योजना कार्यक्रम के अंतर्गत पच्चीस पात्रों को आसरा आवास हेतु प्रमाण पत्र दिए गए। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत 50 पटरी दुकानदारों को परिचय बोर्ड उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने कहा सरकार सभी वर्गों के विकास लिए योजनाएं चला रही है। जिसका बिना भेदभाव पात्रों को लाभ पहुंचाया जा रहा है।

उन्होंने कहा केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार ने जनकल्याण की तमाम योजनाएं चलाईं और गरीबों, निर्बलों और मजलूमों को उनका लाभ पहुंचाया। उन्होंने कहा सरकार सबके हित के लिए कार्य कर रही है। इस मौके पर एसडीएम सौरभ दुबे ने कहा नगर पालिका प्रशासन द्वारा जांच कराकर विधिवत पात्रों का चयन किया गया है। वास्तविक पात्रों को ही आसरा आवास आवंटन के प्रमाण पत्र वितरित दिए गए हैं। उन्होंने कहा प्रशासन पूरी तरह से जनहित की योजनाओं को क्रियान्वन कराने में पारदर्शी भूमिका निभा रहा है।

अधिशासी अधिकारी संजय कुमार ने सरकार की आसरा योजना में पारदर्शिता अपनाने का आश्वासन देते हुए कहा पालिका प्रशासन की टीम ने पूरी तरह से छानबीन करके पात्रों का चयन किया है। वास्तव में गरीबों को चयनित करके ही आवास आवंटन के प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी हेमंत उपाध्याय, ब्लाक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्र, शिक्षक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजीव नयन दीक्षित आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: घरौनी प्रमाण पत्र पाकर खिल उठे लाभार्थियों के चेहरे, लोन समेत मिल सकेंगे कई लाभ