हल्द्वानी: गर्मी की छुट्टियों में चोरों ने दी स्कूल में दस्तक, एलईडी और म्यूजिक सिस्टम पार

हल्द्वानी: गर्मी की छुट्टियों में चोरों ने दी स्कूल में दस्तक, एलईडी और म्यूजिक सिस्टम पार

हल्द्वानी, अमृत विचार। ग्रीष्मकालीन अवकाश में बंद सरकारी स्कूल में चोरों ने एक एलईडी व म्यूजिक सिस्टम पार कर दिया। छुट्टियों के बाद जब स्टाफ स्कूल पहुंचा तो ताला खुला देख भौचक्का रह गया। स्कूल के प्रधानाचार्य ने मुखानी थाने में तहरीर दी है। शहर के वार्ड संख्या 41 में मुखानी थाना क्षेत्र के भगवानपुर …

हल्द्वानी, अमृत विचार। ग्रीष्मकालीन अवकाश में बंद सरकारी स्कूल में चोरों ने एक एलईडी व म्यूजिक सिस्टम पार कर दिया। छुट्टियों के बाद जब स्टाफ स्कूल पहुंचा तो ताला खुला देख भौचक्का रह गया। स्कूल के प्रधानाचार्य ने मुखानी थाने में तहरीर दी है।

शहर के वार्ड संख्या 41 में मुखानी थाना क्षेत्र के भगवानपुर विचला के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक गोविंद लाल ने बताया कि एक जून से विद्यालय बंद है। ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते विद्यालय को बंद किया गया था। उसके बाद 25 जून को विद्यालय में पुस्तकों कि स्थिति स्पष्ट करने के लिए गए थे। स्कूल में कक्षा का ताला खुला देखा।

उन्होंने बताया कि कक्षा में ही चाबी रहती है। वहां एक म्यूजिक सिस्टम भी था। चोरों ने उस म्यूजिक सिस्टम को उठाया और कक्षा का ताला खोलकर उसमें रखी एलईडी को भी पार कर दिया। उन्होंने बताया कि चोरी जानकारी होते ही क्षेत्र के पार्षद व अन्य लोगों को भी सूचित किया गया। उसके बाद विभागीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई। थाने में तहरीर दी गई है। एसओ का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।