हल्द्वानी: ट्रेन में काटा ट्रॉली बैग, लाखों के जेवर और नगदी चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। परिवार के साथ लखनऊ से लौट रही महिला का ट्रॉली बैग चोरों ने ट्रेन में काट दिया। महिला घर पहुंची तो घटना का पता लगा, लेकिन तब तक लाखों रुपये के जेवर और हजारों की नगदी चोर लेकर फरार हो चुके थे। महिला ने जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।  

खताड़ी रामनगर निवासी फरहीन ने बताया कि वह 24 अप्रैल को वह माता-पिता और छोटे भाई के साथ लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस से लखनऊ से हल्द्वानी आ रही थी। वह कोच संख्या एम वन में सवार थी। ट्रेन जब हल्द्वानी स्टेशन पहुंची तो दो लोग उसके कोच में तांक-झांक कर रहे थे। कुछ देर बाद दो और लोग कोच में आ गए।

शातिरों ने फरहीन और माता-पिता को बातों में उलझा लिया। ट्रेन से उतरने के बाद महिला जब घर पहुंची तो देखा कि उसका ट्रॉली बैग कटा हुआ है। उसमें रखे लाखों के जेवरात और हजारों की नगदी भी गायब थी। 

संबंधित समाचार