हल्द्वानी: स्मैक के लिए नहीं थे पैसे तो मास्टर चॉबी से खोला ताला

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। स्मैक पीने के लिए पैसे नहीं थे तो नशेड़ी ने बाइक चोरी कर ली। पुलिस तलाश में जुटी और नशेड़ी को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया।

मंगलपड़ाव चौकी प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि बीती 24 अप्रैल को मल्ला चौकी काठगोदाम निवासी अशरफ पुत्र असलम की बाइक महावीर गंज गली मंगलपड़ाव से चोरी हो गई थी। मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई और आरोपी को गौलापार से गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी ने अपना नाम बागजाला गौलापार काठगोदाम निवासी सौरभ आर्या पुत्र योगेश चन्द्र बताया। बताया कि वह इंटर पास है। गलत संगत में पड़कर कुछ समय पहले स्मैक पीना सीख गया।

स्मैक पीने के लिए पैसे नहीं थे इसलिए चोरी करने लगा। महावीर गली से चोरी बाइक उसने मास्टर चॉबी से खोली। पुलिस टीम में मंगलपड़ाव चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र जोशी, कां. संतोष बिष्ट और कमलेश नौला थे।  

संबंधित समाचार