हल्द्वानी: धनतेरस, छोटी दिवाली पर भी बिजली ने रुलाया

हल्द्वानी, अमृत विचार। धनतेरस, छोटी दिवाली पर भी शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में दिन भर बिजली की आंख मिचौली जारी रही। सुबह से लेकर शाम तक कई बार बिजली गुल होने से कारोबारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं दिवाली पर बिजली गुल होने से क्षेत्रवासी भी परेशान हुए। रविवार को सुबह से लेकर शाम …
हल्द्वानी, अमृत विचार। धनतेरस, छोटी दिवाली पर भी शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में दिन भर बिजली की आंख मिचौली जारी रही। सुबह से लेकर शाम तक कई बार बिजली गुल होने से कारोबारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं दिवाली पर बिजली गुल होने से क्षेत्रवासी भी परेशान हुए।
रविवार को सुबह से लेकर शाम तक कई बार अघोषित कटौती से क्षेत्रवासियों को जूझना पड़ा। बिजली की आवाजाही लगातार बनी रही। त्योहार पर बिजली की आंख-मिचौली के चलने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली कटौती से त्योहार के कार्यों में व्यवधान हो रहे हैं। व्यापारियों, खासकर बिजली उपकरणों से जुड़े कारोबारियों को परेशानियों के साथ नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।
कपड़ा कारोबारी दलजीत सिंह दल्ली ने कहा कि व्यापार मंडल ने पूर्व में बैठक कर त्योहारी सीजन में बिजली कटौती नहीं करने की मांग की थी इसको लेकर ऊर्जानिगम ने आश्वासन भी दिया था लेकिन फिर भी धनतेरस पर ही अघोषित बिजली कटौती ने व्यापारियों को परेशान कर दिया।