मुरादाबाद मंडी समिति में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, आढ़तियों में मची खलबली

मुरादाबाद मंडी समिति में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, आढ़तियों में मची खलबली

मुरादाबाद । नवीन फल सब्जी मंडी समिति की जमीन पर अवैध कब्जा कर किए गए पक्के निर्माण को मंडी प्रशासन और प्रशासनिक अधिकारियों ने पीएसी व पुलिस बल के साथ बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करा दिया। दिनभर चली कार्रवाई में दर्जनों अवैध दुकानों को गिराया गया। नियम विरुद्ध बनाए गए बड़े-बड़े गोदामों को अधिकारियों ने जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। इससे आढ़तियों में खलबली मची रही।

प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची....

कुछ आढ़तियों ने मंडी समिति की जमीन पर नियम विरुद्ध पक्का निर्माण कर लिया था। जिसकी शिकायत जिलाधिकारी अनुज सिंह से लेकर कृषि मंत्री तक से की गई थी। जिस पर डीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों को भेज मंडी की जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया है। सोमवार को सबसे पहले फल मंडी के बड़े आढ़तर गिरीश और जिक्रान के गोदामों पर बुलडोजर चलाया गया। इसके बाद दर्जन भर आढ़तियों का अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया। सोमवार को मंडी समिति में आढ़तियों द्वारा मंडी की जमीन पर कब्जा कर किए गए पक्के निर्माण को एसीएम टू अजय मिश्रा, डिप्टी डायरेक्टर निर्माण अविनाश चंद मोर्य, नायब तहसीलदार पल्लवी सिंह और अंकित सिंह, मंडी सचिव प्रभारी महादेवी ने पीएसी व पुलिस बल के साथ बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। 

अवैध निर्माण ध्वस्त करते समय आढ़तियों द्वारा हल्का फुल्का विरोध किया गया। लेकिन टीम के साथ मौजूद पीएसी व पुलिस बल ने विरोध कर रही भीड़ को कार्रवाई के बीच नहीं आने दिया। अतिक्रमण की कार्रवाई शाम तक चली। जिसमें एक दर्जन से अधिक दुकानों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर मंडी समिति की भूमि से पक्के निर्माण को ध्वस्त कराया। मंडी सचिव प्रभारी महादेवी ने बताया कि कुछ आढ़तियों ने मंडी समिति की जमीनप पर अवैध कब्जा कर नियम विरुद्ध बड़े-बडे़ गोदाम बना लिए थे। जिन्हें जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया है। जबकि अस्थायी रूप से अतिक्रमण करने वाले कुछ छोटे कारोबारियों ने अतिक्रमण को खुद हटाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से समय मांगा है।

ये भी पढे़ं : World TB Day : समय पर करें इलाज तो टीबी की बीमारी से मिलेगा छुटकारा, जानें लक्षण