शाहजहांपुर: तीन महीने में मिले 2513 नए क्षय रोगी, इलाज के लिए ग्राम प्रधानों को दिए गोद 

शाहजहांपुर: तीन महीने में मिले 2513 नए क्षय रोगी, इलाज के लिए ग्राम प्रधानों को दिए गोद 

शाहजहांपुर, अमृत विचार: जिले में सिर्फ तीन महीने की स्क्रीनिंग के दौरान 2513 नए क्षय रोगी मिले हैं। इन्हें इलाज के लिए ग्राम प्रधानों को गोद दिया गया है। अगर रोगियों की संख्या और बढ़ती है तो कोटेदार व उद्यमियों को इलाज के लिए इन्हें गोद दिया जाएगा।

अभियान चलाकर जिले को क्षय रोगियों से मुक्त करने का काम किया जा रहा है। टीवी मरीजों को सभी तरह की दवाइयां व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने भी निर्देश दिए हैं।

क्षय रोग को खत्म करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता में है। इसी क्रम में बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश जारी किए थे। जिसके बाद डीएम ने स्वास्थ्य विभाग व क्षय रोग विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश जारी किए।

इसके बाद जिले की सभी सीएचसी, पीएचसी और उप केंद्रों पर स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान कुल 2513 लोगों में रोग मिला। इन्हें इलाज के लिए ग्राम प्रधानों को गोद दिया गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से दवाएं व अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार आगे होने वाली स्क्रीनिंग में अगर और मरीज सामने आते हैं तो उसके लिए भी प्रशासन ने प्लान तैयार कर लिया है। पहले यह लोग कोटेदारों को गोद दिए जाएंगे। अगर इसके बावजूद भी कोई शेष रहता है तो उसे उद्यमियों को गोद देकर इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। किसी भी टीबी मरीज को इलाज के लिए परेशान नहीं होना होगा। एडीएमआर टीबी से लोगों को बचाने के लिए भी व्यवस्था की जा रही है।

टीबी मरीजों के लक्षण
-तीन हफ्ते से ज्यादा खांसी, बुखार, रात में पसीना आना
- वजन घटना, भूख न लगना और खांसी में खून आना
-तीन हफ्ते या उससे ज़्यादा समय तक खांसी रहना
-बिना किसी खास कारण के वजन का कम होना
-लगातार थकान और सुस्ती रहना
-खांसी में खून आना, बलगम में खून आना
-रात में बहुत पसीना आना आदि

ऐसे करें बचाव
-टीबी से बचने के लिए टीका लगवाएं
- सही आहार लें और स्वच्छता का पालन करें
-लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें
-बच्चों को जन्म के एक महीने के अंदर बीसीजी (बैसिल कैलमेट-गुएरिन) का टीका लगवाएं
-अगर आपके आस-पास कोई खांस रहा है तो अपने मुंह को रुमाल से ढक लें
-ट्यूबरकुलोसिस से पीड़ित व्यक्ति के पास न जाएं और अगर जाएं तो मास्क अवश्य लगाएं
-ट्यूबरकुलोसिस से पीड़ित मरीज़ के बिस्तर, रुमाल या तैलिया आदि का इस्तेमाल न करें
-अगर आपको दो हफ़्तों से ज़्यादा समय तक खांसी रहती है, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें

टीबी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। मरीजों को इलाज के लिए ग्राम प्रधानों को गोद दिया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि सभी मरीजों को टीबी से मुक्ति मिले और जिला क्षय रोग से मुक्त हो सके- डॉ. अंसार अली, प्रभारी जिला क्षय रोग अधिकारी

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: एसबीआई एटीएम में मिले दो फर्जी नोट, टीम ने शुरू की जांच 

ताजा समाचार

कासगंज: एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, चालक की मौत
बाराबंकी: स्क्रैप डील का झांसा देकर कबाड़ व्यापारी से ठगे 25 लाख, रिपोर्ट दर्ज 
चित्रकूट में जिला प्रभारी मंत्री मनोहर लाल बोले- अपराधी कितना ही बड़ा हो, जेल में रहेगा तो उसका मनोबल गिरेगा...
बाराबंकी: एक किलो मारफीन समेत दो तस्कर गिरफ्तार, करीबी जिलों में बाइक से करते थे तस्करी    
बदायूं: खेत की मेड़ के विवाद में कई राउंड फायरिंग, छर्रे लगने से पिता-पुत्र घायल
मुरादाबाद : रेल रोको आंदोलन मामले में कोर्ट ने सपा विधायक सहित सभी कांग्रेसी नेताओं को किया बरी, समर्थकों में खुशी की लहर