जानलेवा हमला : रोजमर्रा खर्चा मांगने पर बेटे ने फोड़ा पिता का सर, भर्ती

अमृत विचार, अयोध्या। भोजन पानी की व्यवस्था में साग सब्जी के लिए खर्चा मांगने पर जवान बेटे ने अपने पिता पर हमला बोल दिया। डंडे से प्रहार का सिर फोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस टीम ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के उसुरू …
अमृत विचार, अयोध्या। भोजन पानी की व्यवस्था में साग सब्जी के लिए खर्चा मांगने पर जवान बेटे ने अपने पिता पर हमला बोल दिया। डंडे से प्रहार का सिर फोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस टीम ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के उसुरू गांव की है।
बताया गया कि उसुरू गांव निवासी युवक कुंदन एक बिल्डिंग मैटीरियल सप्लाई की दुकान पर कैरेट ऑटो चलाने का काम करता है। मंगलवार की देर रात वह घर पहुंचा तो उसके पिता 45 वर्षीय शंकर पुत्र पचई ने सब्जी-भाजी के लिए खर्चा मांगा। यह बात कुंदन को नागवार गुजरी और उसने अपने पिता पर हमला बोल दिया। डंडे के प्रहार से शंकर का सर फूट गया।
घायल के भाई चंदन ने बताया कि वाकया रात 12:30 बजे का है। हमला करने वाला कुंदन शराब के नशे में था। हल्ला-गुल्ला के बाद मामले की जानकारी हुई तो पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया गया। पीआरवी पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो हमलावर चंदन मौके से भाग निकला। घायल भाई को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि चोट गंभीर होने के चलते घायल शंकर को इमरजेंसी के सर्जिकल वार्ड में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:-पीलीभीत: कचहरी से लौट रहे अधिवक्ता पर जानेलवा हमला, जांच में जुटी पुलिस