बरेली: ओटी और लेबर रूम की व्यवस्थाएं परखेगी टीम

बरेली: ओटी और लेबर रूम की व्यवस्थाएं परखेगी टीम

बरेली, अमृत विचार। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जिला महिला अस्पताल को पूर्व में कई प्रशस्ति पत्र मिल चुके हैं। जल्द ही अस्पताल में शासन की ओर से भेजी जाने वाली लक्ष्य की टीम अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लेगी। मानकों पर खरा उतरने के लिए अस्पताल प्रबंधन व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने में जुट हुआ …

बरेली, अमृत विचार। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जिला महिला अस्पताल को पूर्व में कई प्रशस्ति पत्र मिल चुके हैं। जल्द ही अस्पताल में शासन की ओर से भेजी जाने वाली लक्ष्य की टीम अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लेगी। मानकों पर खरा उतरने के लिए अस्पताल प्रबंधन व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने में जुट हुआ है। टीम को किसी भी प्रकार की कमी न मिलें इसके लिए अधिकारी-कर्मचारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

मानकों के आधार पर होगा निरीक्षण
जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डा. अलका शर्मा ने बताया कि आगामी 16 मई को शासन की टीम की ओर से ऑपरेशन थियेटर और लेबर रूम की सुविधाओं का जायजा लिया जाएगा। टीम देखेगी कि किस प्रकार मरीजों को उचित इलाज और सुविधा दी जा रही हैं वहीं लेबर रूम में आने वाले मरीजों की किस प्रकार उचित देखभाल और व्यवहार कर रहा है इसके अतिरिक्त सफाई व्यवस्था भी परखी जाएगी। सभी कर्मचारियों को व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें-

बरेली: कबाड़ी काट रहे चोरी की गाड़ियां और ऑटो