रुद्रपुर: हत्यारोपी सर्वजीत की तलाश में पंजाब-पूर्वी यूपी टीम हुई रवाना

रुद्रपुर: हत्यारोपी सर्वजीत की तलाश में पंजाब-पूर्वी यूपी टीम हुई रवाना

रुद्रपुर, अमृत विचार। नानकमत्ता डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस टीम पंजाब और पूर्वी यूपी रवाना हो गई है। पुलिस को हत्यारोपी के छिपे होने के अहम सुराग हाथ लगे हैं। इसके अलावा आरोपी पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस अब कुर्की की तैयारी कर रही है।

28 मार्च की सुबह छह बजे नानकमत्ता डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की बाइक सवार दो सिख व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्याकांड को अंजाम देने वाले अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू उर्फ गंडा निवासी सिहोरा बिलासपुर यूपी और सर्वजीत सिंह मिया विंड पंजाब का नाम सामने आया था।

विगत दिनों शूटर अमरजीत सिंह को हरिद्वार में हुई मुठभेड़ में एसटीएफ व हरिद्वार पुलिस ने मार गिराया था, जबकि दूसरे हत्यारोपी सर्वजीत सिंह के घर पंजाब जाकर पुलिस ने 82 कार्रवाई का नोटिस चस्पा किया था।

इसके बाद भी हत्यारोपी ने न्यायालय में समर्पण नहीं किया तो पुलिस 23 मई के बाद कुर्की की कार्रवाई करेगी। इसकी तैयारी पुलिस ने अभी से शुरू कर दी है। गुरुवार की शाम को सूचना मिली कि हत्यारे की लोकेशन पंजाब और पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों में देखी गई है। इसके बाद आला अधिकारियों के आदेश पर एसओजी और पुलिस की टीमें पंजाब और पूर्वी यूपी के लिए रवाना हो गई है। 

ताजा समाचार

जो बाइडन ने की कैलिफोर्निया में दो नए राष्ट्रीय स्मारकों की घोषणा
बहराइच: 340 कुंतल अवैध शीरा बरामद, तीन फर्मों पर FIR दर्ज
15 लाख की स्मैक के साथ वनभूलपुरा के 4 तस्कर गिरफ्तार
कानपुर में सलीम बिरयानी और साथियों की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ी: एपी फैनी कंपाउंड की जमीन कब्जा करने के बाद 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला
कानपुर के चकेरी व पनकी औद्योगिक क्षेत्र का विकास करेगा यूपीसीडा: नगर निगम से अप्रैल में दोनों क्षेत्र हो जाएंगे हस्तांतरित
राजस्थान : मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में एक ही परिवार के चार लोगों के मिले शव, देहरादून से आई थी फैमिली