बरेली: कबाड़ी काट रहे चोरी की गाड़ियां और ऑटो

बरेली: कबाड़ी काट रहे चोरी की गाड़ियां और ऑटो

बरेली, अमृत विचार। पुलिस से साठगांठ के चलते जिले में कई ऐसे कबाड़ी हैं, जो खुलेआम चोरी का सामान खरीद और बेच रहे हैं। इनमें से कुछ कबाड़ी और भी आगे निकल गए हैं वे तो चोरी की कारों को खरीदकर उसके पार्ट्स को अलग- अलग कर बेच रहे हैं। पुलिस को इसकी जानकारी है, …

बरेली, अमृत विचार। पुलिस से साठगांठ के चलते जिले में कई ऐसे कबाड़ी हैं, जो खुलेआम चोरी का सामान खरीद और बेच रहे हैं। इनमें से कुछ कबाड़ी और भी आगे निकल गए हैं वे तो चोरी की कारों को खरीदकर उसके पार्ट्स को अलग- अलग कर बेच रहे हैं। पुलिस को इसकी जानकारी है, लेकिन वह अपने फायदे के लिए आंखे बंद करके बैठी है।

जिले में 500 से अधिक लोग कबाड़ खरीदने का काम करते हैं। इसमें से कुछ के संपर्क चोरों से भी हैं। ऐसे कबाड़ी कहीं से भी चोरी हुई कार को घंटों में अपने गोदाम पर पहुंचने के बाद काट देते हैं। देखते ही देखते कार का इंजन, टायर, लाइट, सीट, म्यूजिक सिस्टम समेत अन्य कीमती सामान अलग कर देते हैं। इसके बाद इस सामान को अलग अलग दुकानदारों को बेच दिया जाता है।

पुलिस का मानना है कि शहर में 20 से अधिक कबाड़ी हैं, जो चोरी के वाहनों को बेचने और खरीदने का काम करते हैं। इनमें से कई लोगों के पास उनका रजिस्ट्रेशन नंबर तक नहीं है। जल्द ही ऐसे कबाड़ियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। बताते हैं कि आस-पास के जिलों के साथ साथ दिल्ली और उत्तराखंड से चोरी किए वाहन यहां लाकर काटे जाते है।

थानों से कबाड़ियों का ब्यौरा एकत्र कराया जा रहा है। मामले की जांच कराई जाएगी, जो लोग चोरी के वाहन खरीदते हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।—रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी

ये भी पढ़ें-

बरेली: कुतुबखाना में पुल के बजाए शहर में चले लाइट मेट्रो

ताजा समाचार