हल्दूचौड़: टीम के जाते ही झोलाछाप ने खोल दिया सील क्लीनिक

हल्दूचौड़, अमृत विचार। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ की गई कार्रवाई को उस समय पलीता लग गया जब एक झोलाछाप ने टीम के जाते ही सील क्लीनिक को खोल दिया। जिसे देखकर लोग हतप्रभ रह गये। लोगों ने क्लीनिक का फोटो खींचकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जिसके बाद संचालक क्लीनिक बंद कर फरार हो गया।
बीते गुरुवार को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हल्दूचौड़ और लालकुआं क्षेत्र में करीब आधा दर्जन झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए क्लीनिक सील किये। हल्दूचौड़ मुख्य बाजार में टीम ने एक क्लीनिक में छापा मारा, जहां कई अनियमितताएं मिलीं। जिस पर टीम ने संचालन का चालान काटते हुए क्लीनिक सील कर दिया।
लेकिन टीम के जाते ही संचालक ने क्लीनिक को खोल दिया। तहसीलदार मनीषा बिष्ट ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन ने झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई कर क्लीनिक बंद कराया था, क्लीनिक खोल देना दुस्साहसपूर्ण कृत्य है। उन्होंने बताया कि आरोपी संचालक के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।