हल्द्वानी: अघोषित कटौती के आदेश नहीं, फिर भी घंटे गुल की जा रही बत्ती

हल्द्वानी: अघोषित कटौती के आदेश नहीं, फिर भी घंटे गुल की जा रही बत्ती

हल्द्वानी, अमृत विचार। एक ओर राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार 24 घंटे बिजली देने का दावा करती है, लेकिन इधर बिना अघोषित कटौती के ही नियमित शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में 6 से 7 घंटे तक बिजली गुल की जा रही है। जिसके चलते आम बिजली उपभोक्ता से लेकर व्यापारी वर्ग को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं वहीं लगातार हो रही बिजली कटौती के चलते लोगों के सामने पेयजल आपूर्ति की समस्या भी बनी हुई है। 

शनिवार को सुभाषनगर, काठगोदाम और रानीबाग बिजली उपकेंद्र से करीब 8 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही जिसके चलते राजपुरा, तिकोनिया, नैनीताल रोड, मुखानी और शीशमहल इलाके में घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही है। बिजली विभाग की ओर से पेड़ों की लापिंग के चलते शटडाउन लेने का तर्क दिया जाता है। लेकिन सवाल यह है कि आए दिन इन्हीं इलाकों में हर 3 से 4 दिन में पेड़ की लापिंग कराया जा रहा है, जबकि पूर्व में ही बिजली विभाग ने इन्हीं इलाकों की पेड़ों की कटाई-छटाई के काम के लिए 8 घंटे तक बिजली कटौती की गई है लेकिन इसके बाद भी पेड़ों की कटाई-छटाई के नाम पर घंटे शटडाउन लिया जा रहा है।

जबकि मुख्यालय की ओर से बिजली विभाग को अघोषित बिजली कटौती के लिए कोई निर्देश नहीं प्राप्त है। इसके बाद भी नियमित शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में आए दिन घंटे बिजली गुल की जा रही हैं। इधर बिजली विभाग के ईई प्रदीप बिष्ट ने बताया कि पिटकुल की ओर से अभी बिजली कटौती नहीं की जा रही है, लेकिन विभाग की ओर से डेली रूटीन के तहत शटडाउन लिया जा रहा है, लाइन का काम पूरा होते ही आपूर्ति फिर से सुचारू रूप से बहाल कर दी जाती है।  

ताजा समाचार

MP News: शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय में भीषण आग, कई विभागों के दस्तावेज जलकर खाक 
माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों को प्रसाद के रूप में दिया जाएगा पौधा 
बहराइच: जमीन का हिस्सा मांगने पर बड़े भाई ने चाकू से किया हमला, अस्पताल में भर्ती
CM ममता बनर्जी ने कहा- बीजेपी के अन्याय का बदला लेगा बंगाल, निश्चित रूप से बांग्ला विरोधियों का होगा सफाया
रामलला के दर्शन को अयोध्या जा रही बस की ट्रक से टक्कर, ड्राइवर की मौत...दो दर्जन श्रद्धालु घायल
सुनील गावस्कर ने की रोहित शर्मा की पारी की तारीफ, कहा- टी20 विश्व कप से पहले सकारात्मक संकेत