हल्द्वानी: अघोषित कटौती के आदेश नहीं, फिर भी घंटे गुल की जा रही बत्ती

हल्द्वानी: अघोषित कटौती के आदेश नहीं, फिर भी घंटे गुल की जा रही बत्ती

हल्द्वानी, अमृत विचार। एक ओर राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार 24 घंटे बिजली देने का दावा करती है, लेकिन इधर बिना अघोषित कटौती के ही नियमित शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में 6 से 7 घंटे तक बिजली गुल की जा रही है। जिसके चलते आम बिजली उपभोक्ता से लेकर व्यापारी वर्ग को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं वहीं लगातार हो रही बिजली कटौती के चलते लोगों के सामने पेयजल आपूर्ति की समस्या भी बनी हुई है। 

शनिवार को सुभाषनगर, काठगोदाम और रानीबाग बिजली उपकेंद्र से करीब 8 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही जिसके चलते राजपुरा, तिकोनिया, नैनीताल रोड, मुखानी और शीशमहल इलाके में घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही है। बिजली विभाग की ओर से पेड़ों की लापिंग के चलते शटडाउन लेने का तर्क दिया जाता है। लेकिन सवाल यह है कि आए दिन इन्हीं इलाकों में हर 3 से 4 दिन में पेड़ की लापिंग कराया जा रहा है, जबकि पूर्व में ही बिजली विभाग ने इन्हीं इलाकों की पेड़ों की कटाई-छटाई के काम के लिए 8 घंटे तक बिजली कटौती की गई है लेकिन इसके बाद भी पेड़ों की कटाई-छटाई के नाम पर घंटे शटडाउन लिया जा रहा है।

जबकि मुख्यालय की ओर से बिजली विभाग को अघोषित बिजली कटौती के लिए कोई निर्देश नहीं प्राप्त है। इसके बाद भी नियमित शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में आए दिन घंटे बिजली गुल की जा रही हैं। इधर बिजली विभाग के ईई प्रदीप बिष्ट ने बताया कि पिटकुल की ओर से अभी बिजली कटौती नहीं की जा रही है, लेकिन विभाग की ओर से डेली रूटीन के तहत शटडाउन लिया जा रहा है, लाइन का काम पूरा होते ही आपूर्ति फिर से सुचारू रूप से बहाल कर दी जाती है।  

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे