बरेली: चौपुला में छह लोग बिजली चोरी करते पकड़े, रिपोर्ट दर्ज

बरेली: चौपुला में छह लोग बिजली चोरी करते पकड़े, रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार। विद्युत विभाग ने बकाया बिल जमा न करने वाले व बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाया। चौपुला इलाके में बिजली चोरी करते करीब छह उपभोक्ताओं को पकड़ा। उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। 10 हजार से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काटे गए। बिजली चोरी रोकने के लिए चेकिंग …

बरेली, अमृत विचार। विद्युत विभाग ने बकाया बिल जमा न करने वाले व बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाया। चौपुला इलाके में बिजली चोरी करते करीब छह उपभोक्ताओं को पकड़ा। उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। 10 हजार से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काटे गए।

बिजली चोरी रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए अवर अभियंताओं के नेतृत्व में टीम गठित की जा रही हैं। ज्यादा खपत वाले फीडर पर पहले चेकिंग की जा रही है। एसडीओ और अधिशासी अभियंता अभियान की निगरानी कर रहे हैं। चौपुला पर जेई के नेतृत्व में टीम ने बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चलाया गया। एसडीओ गौरव शर्मा ने बताया कि बिजली चोरों पर कार्रवाई की जा रही है। बकाएदारों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: SRMS मेडिकल कॉलेज में हुई स्टेट टास्क फोर्स की बैठक, टीबी उन्मूलन को लेकर बताई ये बात