बरेली: बकरीद पर सुबह से रहेगा रूट डायवर्जन, जानें कौन-कौन से रास्तों पर पड़ेगा असर

बरेली, अमृत विचार। ईद-उल-जुहा कल(रविवार) है। त्योहार पर वाहन सवारों, यात्रियों व शहर वासियों को दिक्कत न हो। इसके लिए रूट डायवर्जन किया है। रूट डायवर्जन आज ( रविवार ) सुबह पांच बजे से शाम तक रहेगा। इसके लिए पुलिस अधिकारियों से सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। …
बरेली, अमृत विचार। ईद-उल-जुहा कल(रविवार) है। त्योहार पर वाहन सवारों, यात्रियों व शहर वासियों को दिक्कत न हो। इसके लिए रूट डायवर्जन किया है। रूट डायवर्जन आज ( रविवार ) सुबह पांच बजे से शाम तक रहेगा। इसके लिए पुलिस अधिकारियों से सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
रूट डायवर्जन के अनुसार बदायूं रोड से आने वाले भारी वाहन रामगंगा तिराहा, लाल फाटक, कैंट चौकी चौराहा से मालियों की पुलिया सैटेलाइट से अपने गंतव्य को जा सकेंगे। इसी तरह लखनऊ से दिल्ली, मेरठ जाने वाले भारी वाहन परसाखेड़ा, बड़ा बाईपास से फरीदपुर होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
दिल्ली, मेरठ से लखनऊ जाने वाले भारी वाहन परसा खेड़ा बड़ा बाईपास से फरीदपुर होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। पीलीभीत व नैनीताल से लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास, फरीदपुर होते हुए लखनऊ की ओर जाएंगे। पीलीभीत, बीसलपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन जो बदायूं की ओर जाएंगे। वह सैटेलाइट,चौकी चौराहा, लाल फाटक, रामगंगा चौराहा होते हुए जाएंगे।
वापसी का भी यही मार्ग रहेगा। पीलीभीत व नैनीताल से आने वाले भारी वाहन दिल्ली के लिए बड़ा बाईपास होते जाएंगे। बरेली से बदायूं जाने वाले भारी वाहन चौकी चौराहा, लाल फाटक, रामगंगा होते हुए जाएंगे। दिल्ली की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें परसा खेड़ा तिराहा से बड़ा बाईपास, विलयधाम से बैरियर-2 से सैटेलाइट तिराहा, चौकी चौराहा से पुराना बस अड्डा को जाएंगी। यही रूट बरेली से दिल्ली जाने वाली बसों के लिए रहेगा।
यह भी पढ़ें- बरेली: जागेश्वर धाम गया था कारोबारी का परिवार, चोरों ने कर दिया घर से 32 लाख रुपए का सामान साफ, देखें VIDEO