बरेली: गर्मी की तपिश से बारिश ने दी राहत, मौसम हुआ खुशनुमा

बरेली: गर्मी की तपिश से बारिश ने दी राहत, मौसम हुआ खुशनुमा

बरेली, अमृत विचार। कई दिनों से तेज गर्मी की तपीश झेल रहे लोगों को अचानक हुई बारिश ने बड़ी राहत दे दी। धूल भरी आंधी के बाद हुई झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट आ गई और मौसम खुशनुमा हो गया, तेज आधी के चलते पेड़ गिरने के साथ ही तार टूटने से बिजली गुल …

बरेली, अमृत विचार। कई दिनों से तेज गर्मी की तपीश झेल रहे लोगों को अचानक हुई बारिश ने बड़ी राहत दे दी। धूल भरी आंधी के बाद हुई झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट आ गई और मौसम खुशनुमा हो गया, तेज आधी के चलते पेड़ गिरने के साथ ही तार टूटने से बिजली गुल हो गई। रोड पर पेड़ गिरने से जाम की स्थिती पैदा हो गई। दिन में अधियारा छाने से वाहनों की लाईटे जल उठीं।

राहगीरों ने तुरंत ही इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को हटवाया। साथ ही बिजली विभाग के अधिकारियों ने सप्लाई को बंद करा कर फाल्ड को सही कराया। लगातार कई दिनों से लोग भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे थे। बुधवार को आसमान पर बादल छा गए। शाम को अंधेरा छा गया धूल भरी आधी चलने लगी देखते ही देखते झमाझम बारिश होने लगी।

जिससे शहर के डेलापीर, कैंट, किला, सौ फुटा रोड समेत कई जगह विशाल पेड़ गिर गए। आंधी तुफान के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश ने मौसम को खुशनुमा कर दिया। लोग बारिश का आनंद लेने के लिए सड़कों पर निकल पड़े।

हवाओं के चक्रवात से मौसम ने ली करवट

पंत नगर यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक डा. आरके सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर को आंधी के बाद अचानक हुई बारिश के पीछे तीन दिनों से जम्मू-कश्मीर के ऊपर बन रहा हवा का चक्रवात और पश्चिमी विक्षोभ कारण है। विभाग के अनुसार मानसून की बारिश के लिए अभी लोगों को इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादल छाने और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।

 ये भी पढ़ें-

बरेली: कार ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत, भाई घायल