पहाड़ में जमकर बरसे, हल्द्वानी में तरसे
1.webp)
हल्द्वानी, अमृत विचार: मौसम में बदलाव हो गया है। मैदानी इलाकों में बादल छाने के साथ ही बहुत हल्की बूंदाबांदी हुई है तो वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में कई जगह अच्छी बारिश हुई है। इसके चलते चढ़ रहे तापमान में काफी गिरावट आई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रविवार को भी बारिश का यलो अलर्ट है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने अनुमान जारी किया था कि राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा, चंपावत व नैनीताल जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अनुमान सही साबित हुआ और पर्वतीय क्षेत्रों में कई जगह बारिश हुई हालांकि मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी ही हुई है अल्मोड़ा जिले में भी झमाझम बारिश हुई है। जोशीमठ में 26.4 मिमी, घनसाली में 20 मिमी, पुरोला में 18 मिमी, मोरी, धनोल्टी, डूंडा और टिहरी में 15 मिमी, उत्तरकाशी, जखोली और पौड़ी में 14 मिमी, चिन्यालीसौड़ में 12 मिमी, भटवारी और श्रीनगर में 11 मिमी, ऊखीमठ में 10.4 मिमी और बाड़कोट में 10 मिमी बारिश हुई है। इसके अलावा होली के दिन शनिवार को कुमाऊं के कई क्षेत्रों में बारिश हुई। मुक्तेश्वर, जैंती में भी रिमझिम बारिश हुई है।
इधर मैदानी इलाकों में शनिवार को मौसम बदल गया। ठंडी हवा चल रही थी और आसमान में बादल छाए हुए थे। सुबह के समय हल्की बूंदाबांदी भी हुई है। हल्द्वानी में विगत दिनों चढ़ रहे पारे से काफी निजात मिली है। दिन के समय लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। हल्द्वानी में अधिकतम तापमान जो विगत दिनों 33.5 डिग्री को पार कर गया था वह 31 डिग्री दर्ज किया गया। पहाड़ों में पारे में काफी गिरावट आई है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार रविवार को भी यलो अलर्ट जारी हुआ है।
दो जिलों को छोड़ पूरे राज्य में अच्छी बारिश
हल्द्वानी। शीतकालीन बारिश का दौर कम रहा है लेकिन मार्च में अभी तक उत्तराखंड के केवल दो जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार हरिद्वार में सामान्य से 37 प्रतिशत और नैनीताल जिले में सामान्य से 12 प्रतिशत कम बारिश हुई है। बाकी सभी जिलों में मार्च के पहले पखवाड़े में झमाझम बारिश हुई है। इस बारिश का लाभ खेती और काश्तकारों को तो मिलेगा ही साथ ही गर्मियों के दिनों में वनाग्नि से काफी निजात मिलेगी। आम तौर पर 15 फरवरी से फायर सीजन शुरू हो जाता है लेकिन इस बार फरवरी के अंत और मार्च माह में हुई बारिश की वजह से अभी वनाग्नि का सिलसिला नहीं शुरू हुआ है।
जिला हुई बारिश
अल्मोड़ा 45.3
बागेश्वर 52.3
चमोली 77.5
चंपावत 26.7
देहरादून 48.8
पौड़ी 25.2
टिहरी 76.3
हरिद्वार 11.8
नैनीताल 29.9
पिथौरागढ़ 50.4
रुद्रप्रयाग 55.4
यूएसनगर 12.9
उत्तरकाशी 90.0
(बारिश मिमी में, स्रोत-मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून)