बरेली: मदरसा फैज-ए-आम में अध्यापकों की नियुक्ति को लेकर उठाए सवाल, जांच की मांग
बरेली,अमृत विचार। अवैध तरीके से मदरसा-फैज-ए-आम के अध्यापकों की गई नियुक्ति के लिए जांच की मांग की गई। शाहजहापुर निवासी मोहम्मद नदीम ने कमिश्नर को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि जिला शाहजहापुर स्थित मदरसा फैज ए आम में फर्जी तरीके से नियुक्तियां की गई हैं। यह भी पढ़ें- बरेली: कान्हा गौशाला में मिली अनियमितता, …
बरेली,अमृत विचार। अवैध तरीके से मदरसा-फैज-ए-आम के अध्यापकों की गई नियुक्ति के लिए जांच की मांग की गई। शाहजहापुर निवासी मोहम्मद नदीम ने कमिश्नर को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि जिला शाहजहापुर स्थित मदरसा फैज ए आम में फर्जी तरीके से नियुक्तियां की गई हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: कान्हा गौशाला में मिली अनियमितता, कमिश्नर ने जिम्मेदारों को लगाई कड़ी फटकार
मोहम्मद नदीम ने बताया कि मैंने आला अधिकारियों से मदरसा फैज-ए-आम के प्रबंधक के द्वारा फर्जी नियुक्तियों की जांच कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है, लेकिन अभी तक जांचकर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई।
नदीम ने बताया कि आज कमिश्नर के दफ्तर में आकर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें मदरसा फैज-ए-आम में सभी नियुक्तियां फर्जी तरीके से की गई हैं। जिन अध्यापकों की नियुक्ति हुई है उनकी भी डिग्रियां फर्जी हैं। मदरसा फैज ए आम के प्रबंधक दारा अध्यापकों की जो नियुक्तिया की गई है। जांच कराकर कानूनी कारवाई की जाए।
यह भी पढ़ें- बरेली: दलित और मुसलमान को बर्दाश्त नहीं करने वाली विचारधारा के खिलाफ लड़ना है- इमरान मसूद