बरेली: सनी हत्याकांड में पूर्व सभासद के बेटे नाजिम को पुलिस ने भेजा जेल, नहीं दे पाया अपनी बेगुनाही का सबूत

बरेली: सनी हत्याकांड में पूर्व सभासद के बेटे नाजिम को पुलिस ने भेजा जेल, नहीं दे पाया अपनी बेगुनाही का सबूत

बरेली, अमृत विचार। सनी हत्याकांड में आखिरकार पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। बता दें कैंट पुलिस ने आज पूर्व सभासद अब्दुल हामिद के बेटे नाजिम को जेल भेज दिया है। पूछताछ में हत्यारोपी ने खुद को बेकसूर बताया था। लेकिन वह घटना में शामिल नहीं था इसको लेकर कोई पुलिस को कोई सबूत नहीं …

बरेली, अमृत विचार। सनी हत्याकांड में आखिरकार पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। बता दें कैंट पुलिस ने आज पूर्व सभासद अब्दुल हामिद के बेटे नाजिम को जेल भेज दिया है। पूछताछ में हत्यारोपी ने खुद को बेकसूर बताया था। लेकिन वह घटना में शामिल नहीं था इसको लेकर कोई पुलिस को कोई सबूत नहीं दे सका। बता दें सनी हत्याकांड में चारों नामजद समेत पांच आरोपियों को पुलिस जेल भेज चुकी है।

बता दें कि बीती 26 जून को चनेहटा के रहने वाले सनी का जन्मदिन था। इस दौरान उसने घर में एक पार्टी का आयोजन किया गया था। उसने सदर बाजार के मशाल चिकन कॉर्नर पर पैसे देकर 150 रोटी का ऑर्डर दिया था। इस दौरान वह 40 रोटी लेकर चला गया था। वहीं बची हुई रोटी होटल मालिक जीशान ने बाद में देने की बात कही थी। इसके बाद करीब रात दस बजे सनी अपने रिश्ते के भाई बब्लू के साथ होटल पर रोटी लेने गया, जहां रोटी न मिलने पर दोनों के बीच विवाद हो गया।

इस दौरान आरोपियों ने सनी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। सनी के सिर पर लोहे की रॉड से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि उसके भाई बब्लू के हाथ में फैक्चर हुआ था। वहीं इस मामले में पूर्व सैनिक सनी के पिता जोगराज ने होटल मालिक जीशान, उसके भाई अब्दुल मुजीब और पिता अब्दुल वाहिद के साथ ही पूर्व सभासद अब्दुल हामिद के बेटे नाजिम समेत तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

बता दें इस मामले में पुलिस ने जीशान, मुजीब, अब्दुल वाहिद और जाबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जबकि नाजिम घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस उसे जयपुर में तलाश कर रही थी। इसी बीच उसने सोमवार की रात थाने में सरेंडर कर दिया था। वहीं नाजिम से पूछताछ के पास पुलिस ने आज उसे जेल भेज दिया।

घटना में अन्य की तलाश
सनी हत्याकांड में चार नामजद के साथ ही तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हत्याकांड के पांच आरोपियों को पुलिस जेल भेज चुकी है। जबकि दो अज्ञात के खिलाफ विवेचना अब भी जारी है। पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजेगी।

नाजिम से पूछताछ के बाद आज उसे जेल भेज दिया गया। पूछताछ में नाजिम ने खुद को बेकसूर बताया था। लेकिन वह ऐसा कोई सबूत नहीं दे सका।- राजीव कुमार, इंस्पेक्टर कैंट।

ये भी पढ़ें- बरेली: एसपी सिटी और एसपी ट्रैफिक ने व्यापारियों के साथ कांवड़ यात्रा को लेकर की बैठक, जाम से निजात के लिए बनाया गया ये खास प्लान

 

 

ताजा समाचार

हरियाणा की शराब की बिहार में करते थे तस्करी: उन्नाव पुलिस ने दो तस्कर किया गिरफ्तार, इतनी बोतल शराब बरामद
हाईकोर्ट ने स्कूली इमारतों का निरीक्षण न करने पर जताई हैरानी, जानें क्या कहा...
उन्नाव में आधे से अधिक परीक्षार्थियों ने छोड़ी पीसीएस-प्री की परीक्षा: CCTV से रखी गई नजर, पुलिस व स्टेटिक मजिस्ट्रेट रहे अलर्ट
हादसे में युवक की मौत, बचने के लिए खेत में दफना दिया शव: कानपुर के चकेरी में परिजनों ने किया हंगामा
Allu Arjun: अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काटने से पहले प्रेमिका ने किया था यह काम, जानिये पूरा मामला