बरेली: भोजीपुरा में नाबालिग लड़की का निकाह रुकवाया

बरेली: भोजीपुरा में नाबालिग लड़की का निकाह रुकवाया

अमृत विचार, बरेली। सूचना पर चाइल्ड लाइन टीम ने रविवार को भोजीपुरा में 17 वर्षीय लड़की का निकाह रुकवाया। टीम ने नाबालिग के परिजनों से कहा कि जब लड़की बालिग हो जाए, तभी उसकी शादी की जाए। सोमवार को लड़की के माता-पिता को बाल कल्याण समिति के सामने पेश होंगे। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव …

अमृत विचार, बरेली। सूचना पर चाइल्ड लाइन टीम ने रविवार को भोजीपुरा में 17 वर्षीय लड़की का निकाह रुकवाया। टीम ने नाबालिग के परिजनों से कहा कि जब लड़की बालिग हो जाए, तभी उसकी शादी की जाए। सोमवार को लड़की के माता-पिता को बाल कल्याण समिति के सामने पेश होंगे।

भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव पीपलसाना चौधरी में नाबालिग लड़की का निकाह परिजनों द्वारा कराया जा रहा था। किसी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार को कॉल करके सूचना दी। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने चाइल्ड लाइन ,वन स्टॉप सेंटर की सब इंस्पेक्टर कनकलता को मामले की जानकारी देकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उसके बाद वन स्टॉप सेंटर की टीम ने थाने में सूचना दी। चाइल्डलाइन टीम के काउंसलर सौरभ गंगवार आदि गांव पहुंचे। वहां नाबालिग लड़की का निकाह रुकवाया। इसके साथ ही उसके परिजनों को कार्रवाई की हिदायत दी। गांव पहुंचे बरातियों को लौटा दिया गया। टीम ने सोमवार को बच्ची के माता-पिता को बाल कल्याण समिति के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: गोलियों की आवाज से दहला इलाका, दो पक्षों में जमकर फायरिंग, दो घायल

ताजा समाचार

बरेली: युवती से प्रेम प्रसंग में युवक ने दिया पत्नी को जहर, अस्पताल में मौत 
राजेश्वर सिंह ने इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना, कहा-हिन्दुओं की घटती आबादी चिंताजनक, विपक्ष की तुष्टिकरण नीतियों ने बनाई  जनसंख्या असंतुलन की स्थिति
अयोध्या: भूमि प्रकृति परिवर्तन मामले में किसानों की मांग, माझा जमथरा का सर्वे पूर्ण कराया जाए
रुद्रपुर: ट्रोमल कंवेयर मशीन से प्रतिदिन होगा 100 मीट्रिक टन कूड़े का निस्तारण
पीलीभीत: सावधान...कहीं हरी-भरी सब्जियां बिगाड़ न दें सेहत, बाजार में खपाई जा रही केमिकल युक्त हरी सब्जियां
सीतापुर में पीने के पानी की टंकी से सींचे जा रहे खेत,  ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा पेयजल