अमरोहा: भाजपा नेत्री आशु अग्रवाल को भेजा जेल, जमानत याचिका खारिज

अमरोहा: भाजपा नेत्री आशु अग्रवाल को भेजा जेल, जमानत याचिका खारिज

अमरोहा, अमृत विचार: जिला जज की कोर्ट ने भाजपा नेत्री आशु अग्रवाल को जेल भेज दिया। कोर्ट ने जमानत याचिका नामंजूर करते हुए जेल भेजने का आदेश दिया। 

शहर के मोहल्ला कटरा गुलाम अली निवासी आशु अग्रवाल परिवार के साथ जोया रोड स्थित पॉश अमरोहा ग्रीन कालोनी में रहती हैं। पिछली सपा सरकार में वह महिला संगठन में पदाधिकारी थीं। लेकिन, साल 2017 में भाजपा के सत्ता में आने के बाद वह संगठन से जुड़ी हुई हैं। पारिवारिक विवाद के मामले में साल 2008 में शहर कोतवाली में उनके खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था।  

केस की सुनवाई कोर्ट में विचाराधीन है। हालांकि दोनों पक्षों के बीच समझौता भी हो गया है। लेकिन कोर्ट में केस की लगातार तारीख पड़ रही थीं। आशु अग्रवाल इसी मामले में कोर्ट से वांछित चल रही थीं। मगंलवार को उन्होंने जिला जज जफीर अहमद की कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। जिला जज ने जमानत याचिका खारिज कर दी। इसके बाद आशु अग्रवाल को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। मामले में कोर्ट में अगली सुनवाई अब 9 मई को होनी है।

यह भी पढ़ें- अमरोहा: 100 रुपये नहीं लौटाने पर मजदूर की हत्या, पिता-पुत्र गिरफ्तार