CM योगी ने कांग्रेस को बताया विभाजनकारी, कहा-इन्हें विरासत में मिली बांटो और राज करो की नीति

CM योगी ने कांग्रेस को बताया विभाजनकारी, कहा-इन्हें विरासत में मिली बांटो और राज करो की नीति

गोरखपुर/लखनऊ, अमृत विचार। तीसरे चरण के मतदान के बाद बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस के मैनिफेस्टो को विभाजनकारी बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अंग्रेजों से बांटो और राज करो की नीति विरासत में मिली है। उन्होंने कहा कि इन्होने पहले ही देश का बंटवारा इसी तर्ज पर किया। साथ ही सीएम ने कहा कि इन्होने मुस्लिम लीग का हर कदम पर अनुसरण किया है। 

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। सोनिया गांधी ने UPA की चेयरपर्सन के रूप में 2004-2014 के बीच क्या किया था। क्या ये सच नहीं की OBC के आरक्षण पर सेंध लगाने के लिए उस समय जस्टिस रंगनाथ मिश्रा की कमेटी इन्होंने गठित की थी और भाजपा ने उस समय इसका विरोध किया था, इनके मंसूबे पूरे नहीं हो पाए। सीएम योगी ने कहा कि 2024 के इस चुनाव में कांग्रेस का घोषणापत्र ही विभाजनकारी है। भारत में अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ी जाति के अधिकारों में सेंध लगाने वाला है। सीएम योगी ने कहा कि सोनिया गांधी को सच बोलने की आदत डालनी चाहिए। चुनाव के दौरान जनता की आंखों में धूल झोंक कर अब ये सत्ता नहीं हथिया पाएंगे। 

ये भी पढ़ें -लोक सभा चुनाव : औसतन 57.34 प्रतिशत हुआ मतदान