सीतापुर में पीने के पानी की टंकी से सींचे जा रहे खेत,  ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा पेयजल  

सीतापुर में पीने के पानी की टंकी से सींचे जा रहे खेत,  ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा पेयजल  

महमूदाबाद/सीतापुर, अमृत विचार। विकास खंड महमूदाबाद की ग्राम पंचायत सोहरिया गांव में जल निगम द्वारा बनवाई गई पानी टंकी से ग्रामीणों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है, जबकि टंकी से खेतों की सिंचाई कराई जा रही है। जिससे वहां के ग्रामीणों को समस्या हो रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से अभी तक पीने को पानी नहीं मिला है और खेतों की लगातार सिंचाई कराई जा रही है। वहीं पानी की टंकी में कार्य कर रहे लोगों ने उदित कुमार यादव का नंबर देते हुए बताया कि इस मामले में इनसे बात कर लो।

हम लोग लेबर हैं पानी टंकी में अधूरे पड़े कार्य को कर रहे हैं। जब उदित कुमार यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैं अभी बाहर हूं। अभी कुछ देर बाद मौके पर पहुंच कर देख रहा हूं।

इस पूरे मामले को लेकर जब जल निगम के JE सौरभ सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है, जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

ये भी पढ़े:  एक साथ छुट्टी पर चले गए एयर इंडिया एक्सप्रेस के कई विमानकर्मी, 78 उड़ानें रद्द

 

 

 

ताजा समाचार

नोएडा: बैंक का सर्वर हैक कर 16.95 करोड रुपये निकालने के मामले में चार लोग गिरफ्तार
विश्व के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का सम्मान मंधाना और बुमराह के नाम, जीता क्रिकेट का सबसे पुराना अवॉर्ड
Pakistan : बस खाई में गिरी तेज रफ्तार बस, 16 की यात्रियों की मौत, 24 घायल, सिंध प्रांत के जामशोरो जिले में हुई दुर्घटना
सरकार ने आरबीआई के डिप्टी गवर्नर टी रबी शंकर का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया
हिमाचल प्रदेश : स्कूलों में शिक्षकों की लाइव लोकेशन होगी ट्रैक, 1 मई से शुरू होगी व्यवस्था 
केकेआर और टाइटंस के मैच में बैन हुए हर्षा भोगले, कमेंट्री न करने पर दिया ये जवाब