मानवता को समर्पित था सर हेनरी डोनाल्ड का जीवन : प्रधानाचार्य 

मानवता को समर्पित था सर हेनरी डोनाल्ड का जीवन : प्रधानाचार्य 

पूराबाजार/ अयोध्या, अमृत विचार। विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर बुधवार को पंडित हृदय राम शर्मा पीडी पांडेय इंटर कॉलेज सोनैसा रसूलाबाद विद्यालय में रेड क्रॉस के जनक सर हेनरी डोनाल्ड का जन्मदिवस मनाया गया। 
   
प्रधानाचार्य संजीव चतुर्वेदी ने कहा कि 8 मई को मानवता प्रेमी सर हेनरी डोनाल्ड के जन्म दिवस के अवसर पर पूरे विश्व में रेड क्रॉस दिवस मनाया जाता है। हम आज उनको इसलिए याद कर रहे हैं कि उन्होंने अपना पूरा जीवन मानवता प्रेम के लिए समर्पण कर दिया। उनके इसी मानवता प्रेम के विचारों से प्रेरित होकर रेड क्रॉस सोसाइटी बनाई गई। जन्मदिवस के अवसर पर यह संकल्प लेना होगा की मानवता प्रेम के लिए दूसरों की मदद करने को आगे रहने को तत्पर रहना होगा।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक रमेश पाठक ने किया। 

इस अवसर पर अनिल पांडे, संदीप चक्रवर्ती, राजकुमार कारुष, विनीत मिश्रा, शशिकांत पांडे, सच्चिदानंद शुक्ला, संत सिंह, रामाशंकर यादव, अरुण द्विवेदी, प्रभात गुप्ता, उमेश वर्मा, निखिलेश पांडे ,मिथिलेश पांडे, अशोक मिश्रा, विजय श्रीवास्तव, संदीप मिश्रा, अरविंद कुमार, विजय सेन, रंगनाथ पांडे आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें -सोमवती अमावस्या: पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की लगी कतार, दे रहे दान