बरेली: गोलियों की आवाज से दहला इलाका, दो पक्षों में जमकर फायरिंग, दो घायल

बरेली: गोलियों की आवाज से दहला इलाका, दो पक्षों में जमकर फायरिंग, दो घायल

अमृत विचार, बरेली। बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पुरानी रंजिश में दो गुटों में पहले जमकर लाठी-डंडे चले और फिर फायरिंग शुरू हो गई। जिसमें दो लोग फायरिंग के छर्रे लगने से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दोनों …

अमृत विचार, बरेली। बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पुरानी रंजिश में दो गुटों में पहले जमकर लाठी-डंडे चले और फिर फायरिंग शुरू हो गई। जिसमें दो लोग फायरिंग के छर्रे लगने से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। दरअसल, फरीदपुर में ढाबे का खाना बासी बता देने का विवाद इस कदर बढ़ गया कि शिकायत खाद्य एवं औषधि विभाग तक से कर दी गई।

जिसकी रंजिश को लेकर ढाबा स्वामी ने युवक के साथ जमकर मारपीट की और उस पर तमंचे से फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि फायर युवक के पैरों में लगा। दरअसल, कस्बे के मोहल्ला ऊंचा निवासी मोहम्मद आरिफ कुछ दिन पहले नेशनल हाईवे स्थित एक ढाबे पर खाना खाने पहुंचा था। जहां खाने को चखकर उसने खाना बासी बता दिया, जिसको लेकर मोहल्ला ऊंचा निवासी ढाबा स्वामी जफर खां, उसके बेटे दानिश और उमर ने युवक के साथ गाली-गलौज की।

इस दौरान आरिफ ढाबे से चुपचाप चला गया और उसने ढाबे की शिकायत खाद्य एवं औषधि विभाग से कर दी। इस बात को लेकर ढाबा स्वामी और आरिफ के बीच विवाद बढ़ गया। वहीं रविवार को जब आरिफ कहीं जा रहा था तो ढाबा स्वामी और उसके बेटों ने रास्ते में घेरकर युवक के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की और गोली मार दी। गनीमत रही कि फायर युवक के पैरों में लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

वहीं सूचना पर पहुंचे युवक के परिजनों पर ढाबा स्वामी जफर खां को पीटकर घायल कर दिया। इस मारपीट में दोनों पक्षों के दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर 8 लोगों को हिरासत में लिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला राजमिस्त्री का शव, शरीर पर चोट के निशान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

 

ताजा समाचार