बरेली: कान्हा गौशाला में मिली अनियमितता, कमिश्नर ने जिम्मेदारों को लगाई कड़ी फटकार
बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री के आदेश पर कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने शुक्रवार को गौशाला का निरीक्षण किया और वहां खामियां पाई जाने पर जिम्मेदारान की फटकार लगाई। कड़े शब्दों में चेतावनी तक डे डाली। नगर निगम की नदौसी की कान्हा गौशाला में पिछले 2 माह में हुई 31 गोवंश पशुओं की मौत का कारण रजिस्टर में …
बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री के आदेश पर कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने शुक्रवार को गौशाला का निरीक्षण किया और वहां खामियां पाई जाने पर जिम्मेदारान की फटकार लगाई। कड़े शब्दों में चेतावनी तक डे डाली। नगर निगम की नदौसी की कान्हा गौशाला में पिछले 2 माह में हुई 31 गोवंश पशुओं की मौत का कारण रजिस्टर में अंकित न होने पर कमिश्नर बिफर गई। उन्होंने गौशाला में लापरवाही, गौवंश के पालन और पोषण, देखभाल में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें- बरेली: फायरिंग करते युवक का वीडियो वायरल, तलाश में जुटी पुलिस
कमिश्नर निगम के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को नदौसी स्थित कान्हा गौशाला पहुंचीं। कमिश्नर ने बताया कि गौशाला में डॉ सुनैना सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी ओपीडी करती हैं लेकिन 7 माह पहले 22 मार्च को उन्होंने अंतिम बार ओपीडी की थी। हर माह लगभग 10 से 12 गाय गौशाला में आती हैं। उन्होंने डॉ सुनैना सिंह को निर्देशित किया कि वह नियमित ओपीडी कर गायों की टैगिंग करें। गोवंश पशुओं को मिलने वाले पशु आहार के रजिस्टर में नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी व अन्य अधिकारियों के स्टॉक सत्यापन की रिपोर्ट नहीं थी। अटेंडेंट के हस्ताक्षर नजर नहीं थे। जिस पर कमिश्नर ने नाराजगी व्यक्त की।
सबसे पहले कमिश्नर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योजनाओं में से एक नगर निगम की नदौसी की कान्हा गौशाला पशु आश्रम ग्रह पहुंची। वहां उन्होंने पिछले 2 माह में हुई 31 गोवंश पशुओं की मौत का कारण रजिस्टर में अंकित न होने पर कमिश्नर बिफर गईं। उन्होंने गौशाला में लापरवाही, गौवंश के पालन और पोषण, देखभाल में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। कमिश्नर निगम के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को नदौसी स्थित कान्हा गौशाला पहुंचीं।
इसके साथ ही उन्होंने पाया कि जिन पशुओं की मौत हो गई है।उनकी भी कही पर एंट्री नहीं है। आगे से ऐसी बड़ी खामियों पर उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा दुबारा गलती बर्दाश्ता नहीं होगी। उसके बाद वह कुतुबखाना घंटाघर चौराहा पहुंची और स्मार्ट सिटी के तहत कराए जा रहे निर्माण कार्य को लेकर मुआयना किया।
उसके बाद वह घंटाघर पहुंची वहां पर चौकी के सामने निर्माण के दौरान नाली के बंद पाने पर उन्होंने जिस कंपनी ने निमार्ण कराया उससे संबंधितों को कहा कि इस तरह का कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएग। वह नाली का निर्माण करा कर उसपर सिलेव डाले। सड़क पर भरने वाला पानी का निकास न होने से काफी दिक्कत होगी। उसे तत्काल सहीं करने को कहा गया। उसके बाद वह स्मार्ट सिटी के तहत कराए जा रहे विकास कार्यो का दौरा किया और सभी को निर्देशित किया कि गुणवतत्ता के साथ विकास कार्य कराए जाए।लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मंडलायुक्त @SanyuktaSam1 ने
नगर निगम, बरेली द्वारा संचालित कान्हा गौशाला, नदौसी पहुंचकर सभी शेड के रखरखाव, साफ-सफाई, चारा व पानी की आपूर्ति का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सभी गौवंश की टैंगिंग समुचित रूप से की गयी है। वैक्सीनेशन भी पूर्ण किया गया है।
1/3 pic.twitter.com/7QDBn5McJp
— Commissioner, Bareilly Division (@CommissionerBa1) October 28, 2022
डॉक्टर समेत गौशाला के कर्मचारियों का स्पष्टीकरण तलब
सितंबर में 15 और अक्टूबर में 16 गोवंश पशुओं की मौत हुई। डॉ आदित्य तिवारी ने इन पशुओं की मौत के कारण का रिकॉर्ड नहीं रखा है। पंचनामा मृत्यु का कारण रजिस्टर में अंकित न होने की वजह से कमिश्नर ने डॉक्टर की फटकार लगाई। कहा कि गोवंश पशुओं की मृत्यु का रिकॉर्ड स्पष्ट तरीके से रजिस्टर में अंकित किया जाये। गौशाला को पीपीपी मोड पर गोबर से बनाने वाले कंपोस्ट यूनिट में कृभको कंपोस्ट और एनएफएल किसान कंपोस्ट के पैकेट भरे पाए गए, लेकिन कंपोस्ट यूनिट चलाने के लिए कर्मचारी गैरहाजिर था। जिस पर कमिश्नर ने अपर निदेशक पशुपालन और नगर आयुक्त को निर्देश दिए लापरवाही बरतने वाले गैरहाजिर कर्मचारियों का स्पष्टीकरण तलब कर कार्रवाई करें।
ये भी पढ़ें- बरेली: 136वां उर्से सुल्तानी की तैयारियां शुरू, जानिए पूरा कार्यक्रम