बरेली: 136वां उर्से सुल्तानी की तैयारियां शुरू, जानिए पूरा कार्यक्रम

बरेली: 136वां उर्से सुल्तानी की तैयारियां शुरू, जानिए पूरा कार्यक्रम

सीबीगंज/बरेली, अमृत विचार। 136वां उर्से सुल्तानी की तैयारियां शुरू हो गई। इस बार 3 नवंबर से लेकर 9 नवंबर तक परसाखेड़ा सुल्तानी मैदान में उर्स सुल्तानी जोर शोर के साथ मनाया जाएगा। इस बार भी उर्स में कव्वाली के मुकाबले होगे। पांच नवंबर से कव्वाली का मुकाबला युसूफ मलिक सितारगंज व गुलनाज कव्वाला आगरा से …

सीबीगंज/बरेली, अमृत विचार। 136वां उर्से सुल्तानी की तैयारियां शुरू हो गई। इस बार 3 नवंबर से लेकर 9 नवंबर तक परसाखेड़ा सुल्तानी मैदान में उर्स सुल्तानी जोर शोर के साथ मनाया जाएगा। इस बार भी उर्स में कव्वाली के मुकाबले होगे। पांच नवंबर से कव्वाली का मुकाबला युसूफ मलिक सितारगंज व गुलनाज कव्वाला आगरा से होगा। छह नवम्बर को मुकाबला नईम साबरी बदायूं व वफा न्याजी कव्वाला दिल्ली से होगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: शिक्षक के घर से नकदी समेत लाखों की चोरी, भाई दूज मनाने गया था परिवार

सात नवंबर को जमील शकील व फैजान रजा अजमेरी जयपुर व आलिया कव्वाला दिल्ली से होगा। आठ नबम्बर को मुकाबला शमीम परवाज रामपुर व सनम वारसी संभल के बीच होगा। इसमें तमाम शहरों के मशहूर कव्वाल भाग लेंगे। साथ ही देश भर से आए उलेमाअपनी तकरीर करेंगे।

यह जानकारी कमेटी के सदर नाजिम उदद्दीन, मास्टर गुलाम,मुंशी रजा खां एडवोकेट, शाकिर हुसैन,हाजी मजीद खा, लंगर इंचार्ज जहांगीर उद्दीन,मुश्ताक हुसैन,शहाबुद्दीन, मुस्ताक खान,जाहिद अली आदि ने दी।

ये भी पढ़ें- बरेली: किसान की जमीन पर फर्जी चकबंदी कराकर बेचने का प्रयास, आरोपी के खिलाफ धरने पर बैठे गांव वाले