बरेली: एग्जाम सेंटर तलाशने में अभ्यर्थियों के छूटे पसीने, कई छात्रों की छूटी परीक्षा
बरेली, अमृत विचार। आज प्रदेश भर के बीएड कॉलेजों के लिए संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है। बता दें परीक्षा की पहली पाली सुबह नौ बजे से शुरू हुई। सबसे ज्यादा परेशानी उस समय हुई जब अभ्यर्थियों के एग्जाम सेंटर तलाशने में ही पसीने छूट गए। कई जगह एग्जाम सेंटर के नाम …
बरेली, अमृत विचार। आज प्रदेश भर के बीएड कॉलेजों के लिए संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है। बता दें परीक्षा की पहली पाली सुबह नौ बजे से शुरू हुई। सबसे ज्यादा परेशानी उस समय हुई जब अभ्यर्थियों के एग्जाम सेंटर तलाशने में ही पसीने छूट गए। कई जगह एग्जाम सेंटर के नाम से दुविधा होने पर अभ्यर्थी एक सेंटर से दूसरे सेंटर पर दौड़ लगाते रहे। इस वजह से कई सेंटरों पर अभ्यर्थियों के देरी से पहुंचने पर परीक्षा भी छूट गई।
हालांकि कुछ सेंटर पर अभ्यर्थियों की परेशानी को देखते हुए अधिकारियों ने पांच मिनट देरी से आने वाले अभ्यर्थियों को भी एंट्री दे दी। परीक्षा में नजर रखने के लिए सभी केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती रही। परीक्षा केन्द्रों के आसपास की सभी फोटोकॉपी की दुकानों को बंद करा दिया गया। बता दें इस परीक्षा के बाद 10 अगस्त को काउंसलिंग होने के बाद बीएड कॉलेजों में आगे की प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
बता दें इस बार की संयुक्त बीएड प्रवेश कराने की जिम्मेदारी महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय को मिली है। इस बार की परीक्षा में करीब पौने लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया। बीएड प्रवेश परीक्षा में इस बार 400 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के दो प्रश्नपत्र होंगे। दोनों प्रश्नपत्रों में 200 प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा। पहले प्रश्नपत्र में सामान्य ज्ञान भाषा से संबंधित 50 प्रश्न होंगे। दूसरे प्रश्नपत्र में सामान्य अभिरुचि परीक्षण और विषय योग्यता के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस बार की परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। एक प्रश्न गलत होने पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।
प्रदेश के इन 19 विश्वविद्यालयों में मिलेगा प्रवेश
बीएड प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को प्रदेश के 19 विश्वविद्यालयों में एडमिशन मिलेगा। इनमें रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली, डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी, लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ, डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर, प्रोफेसर राजेंद्र सिंह विश्वविद्यालय प्रयागराज, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय नोएडा, मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर, राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ और महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ शामिल हैं।