बाराबंकी: विकास कार्यों की जमीनी हकीकत देखने पहुंची बीडीओ, जताई नारजगी

बाराबंकी: विकास कार्यों की जमीनी हकीकत देखने पहुंची बीडीओ, जताई नारजगी

बाराबंकी। मनरेगा में मनमानी किए जाने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। हरख ब्लाक की कई ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना में जमकर धांधली की गई है। ग्राम पंचायतों में कराए गए मनरेगा योजना के विकास कार्यों की जमीनी हकीकत देखने के लिए हरख की प्रभारी बीडीओ व नवाबगंज एसडीएम न्यायिक पहुंची …

बाराबंकी। मनरेगा में मनमानी किए जाने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। हरख ब्लाक की कई ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना में जमकर धांधली की गई है। ग्राम पंचायतों में कराए गए मनरेगा योजना के विकास कार्यों की जमीनी हकीकत देखने के लिए हरख की प्रभारी बीडीओ व नवाबगंज एसडीएम न्यायिक पहुंची थी।

बीडीओ के निरीक्षण में विकास कार्यों की तस्वीर खुलकर सामने आ रही है। ज्यादातर विकास कार्य योजना में लगने वाले कार्य योजना के बोर्ड गायब नजर आए। जिसको लेकर बीडीओ ने तत्काल प्रभाव से कार्य योजना के बोर्ड लगाने के लिए आदेश दिए हैं। बीडीओ के निरीक्षण की सूचना सुनकर मनरेगा योजना में मनमानी करने वाले ग्राम प्रधान व टीए के साथ रोजगार सेवक भी ग्राम पंचायत की जांच से घबरा रहें हैं।

हरख ब्लॉक के प्रभारी बीडीओ व नवाबगंज एसडीएम न्यायिक तान्या लगातार मनरेगा योजना द्वारा कराए गए विकास कार्यों का निरीक्षण करने कार्यस्थल पर पहुंच रही हैं। जिन प्रधानों ने मानक के अनुरूप विकास कार्य कराए हैं उनको तो डर नहीं लगता है। लेकिन जिन प्रधानों ने तकनीक सहायक व ग्राम रोजगार सेवक की सांठगांठ के चलते मनरेगा में मनमानी करने का खेल किया है वह बीडीओ के निरीक्षण से परेशान है।

बीडीओ मंगलवार को हरख ब्लॉक की ग्राम पंचायत मोहना व सेठमऊ का निरीक्षण करने पहुंची थी। निरीक्षण में मनरेगा योजना द्वारा कराए गए विकास कार्यों में गुणवत्ता तो सही पाई गई। लेकिन किसी भी कार्य योजना का बोर्ड नहीं लगा पाया। जिसके बाद बीडीओ में इस मनमानी के खेल को खत्म करने के लिए तत्काल कार्य योजना का बोर्ड सभी विकास कार्यों के पास लगने के आदेश दिए हैं। जिन ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना में धांधली कर खानापूर्ति की गई है वहां के ग्राम प्रधान व टीए और रोजगार सेवक सब घबराएं हुए हैं।

क्योंकि न्यायिक मजिस्ट्रेट तान्या ने जब से बीडीओ हरख का चार्ज लिया है। तब से कार्य योजना का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंच रही हैं। हरख ब्लॉक की कई ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना में जमकर धांधली की गई है। अगर बीडीओ ने उनकी ग्राम पंचायतों की जांच कर ली तो वहां के प्रधान व टीए और रोजगार सेवक सभी चपेट में आ सकते हैं। मंगलवार को बीडीओ ने मनरेगा योजना के विकास कार्यों के साथ सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था का भी हाल जानने पहुंची थी।

यह भी पढ़ें:-रायबरेलीः प्रेमी युगल ने खाया जहरीला पदार्थ, युवती की मौत, युवक गंभीर