रायबरेलीः प्रेमी युगल ने खाया जहरीला पदार्थ, युवती की मौत, युवक गंभीर

रायबरेलीः प्रेमी युगल ने खाया जहरीला पदार्थ, युवती की मौत, युवक गंभीर

रायबरेली। जिले के रोहनिया ब्लॉक के कमालपुर गांव निवासी युवक और पड़ोसी गांव के युवती के बीच प्रेम प्रसंग होने से पारिवारीजनों ने रिश्ते को मानने से इनकार कर दिया। इस पर दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन दोनों को सीएचसी ले गये। हालत नाजुक होने पर डाक्टरों ने दोनों को …

रायबरेली। जिले के रोहनिया ब्लॉक के कमालपुर गांव निवासी युवक और पड़ोसी गांव के युवती के बीच प्रेम प्रसंग होने से पारिवारीजनों ने रिश्ते को मानने से इनकार कर दिया। इस पर दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन दोनों को सीएचसी ले गये। हालत नाजुक होने पर डाक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई और युवक की हालत नाज़ुक बनी हुई है।

कमालपुर गांव के अभय सिंह उर्फ संगम का पड़ोसी गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग था। यह बात परिजनों को पता चल गई तो रिश्ता सजातीय है ना होने के चलते युवक के परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया। सोमवार की रात युवती युवक के घर आई और एक कमरे में जाकर दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर ग्राम प्रधान ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को सीएचसी भेजा।

यहां भी पढ़ें:-घर में रखा एलपीजी सिलेंडर फटा, मकान ढहने से 5 की मौत, बच्ची समेत 12 लोगों की हालत गंभीर

जहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। वहीं युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। सीएचसी अधीक्षक डा मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि युवक और युवती ने जहरीला पदार्थ खाया हुआ था। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। ग्राम प्रधान धर्मेंद्र सिंह ने युवती के मौत की पुष्टि की है।

यहां भी पढ़ें:-संभल : करंट की चपेट में आने से मां बेटे की मौत, ग्रामीणों की पुलिस से नोकझोंक

 

ताजा समाचार

'अपने सभी बड़े नेताओं के साथ कल भाजपा मुख्यालय जाऊंगा, वे जिन्हें भी...', बिभव की गिरफ्तारी के बाद बोले केजरीवाल
चुनावी खर्च में गठबंधन प्रत्याशी से पीछे हैं बीजेपी की राजरानी, तनुज ने 31 लाख तो भाजपा प्रत्याशी ने खर्च किए 18.63 लाख 
कासगंज: महिला को धोखा देकर ले गए सोने चांदी के आभूषण और नगदी, पुलिस मामले की जांच में जुटी
किशोरी के अपहरण व दुराचार के दो दोषियों को 10 साल कठोर कारावास की सजा
मुरादाबाद : कम वसूली पर तहसीलदार कांठ से स्पष्टीकरण लेने का अध्यक्ष ने दिया निर्देश, डीएम ने कहा- लापरवाही नहीं होनी चाहिए
लखनऊ पहुंचा चौकीदार पिटाई का मामला, SC-ST आयोग ने बरेली के SSP से मांगी रिपोर्ट