बहराइच: समस्याओं के समाधान के लिये शिक्षामित्रों ने की बैठक, कहा- बहाली होने तक लड़ाई जारी रहेगी

बहराइच: समस्याओं के समाधान के लिये शिक्षामित्रों ने की बैठक, कहा- बहाली होने तक लड़ाई जारी रहेगी

बहराइच। शहर में माल कचेहरी स्थिति कार्यालय पर सोमवार को शिक्षामित्र इकठ्ठा हुए। सभी ने कोर्ट में चल रहे लड़ाई और शिक्षामित्रों के समस्याओं के समाधान के लिए चर्चा की। कहा कि बहाली होने तक सभी लड़ाई जारी रहेगी। शहर के माल कचहरी स्थित कार्यालय में शिक्षामित्र एकत्रित हुए। बैठक में शिक्षामित्रों की समस्यायों का …

बहराइच। शहर में माल कचेहरी स्थिति कार्यालय पर सोमवार को शिक्षामित्र इकठ्ठा हुए। सभी ने कोर्ट में चल रहे लड़ाई और शिक्षामित्रों के समस्याओं के समाधान के लिए चर्चा की। कहा कि बहाली होने तक सभी लड़ाई जारी रहेगी।

शहर के माल कचहरी स्थित कार्यालय में शिक्षामित्र एकत्रित हुए। बैठक में शिक्षामित्रों की समस्यायों का समाधान कैसै हो, इस पर चर्चा किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता शिव श्याम मिश्र ने कहा कि कड़ी मेहनत और नई ऊर्जा और उत्साह से बच्चों को पढाये और एक दूसरे से सम्पर्क में रहे। संगठन सरकार में मंत्री उप मुख्यमंत्री और केन्द्र सरकार से लगातार संपर्क कर मुलाकात कर वार्ता कर रहे है।

संगठन का एक एक सिपाही शिक्षा मित्रों के साथ खड़ा है। किसी भी प्रकार से जनपद के शिक्षामित्र की समस्या को तत्काल उच्च अधिकारियों से वार्ता कर और ज्ञापन देकर शिक्षा मित्रों को न्याय और समय से मानदेय संगठन दिलाता है। उन्होंने कहा कि सभी लोग एकजुट होकर रहे। क्योंकि प्रदेश में जनपद बहराइच नम्बर एक पर रहा है और रहेगा बहराइच के धरती पर शिक्षा मित्रों ने ऐतिहासिक धरना किया है।

इस दौरान प्रभारी जिलाध्यक्ष दुर्गेश चन्द्र श्रीवास्तव, जिला मंत्री राहुल पांडेय, जिला प्रवक्ता अनवारुर रहमान खान जिला संगठन मंत्री बिनोद तिवारी, जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह, अनिल कुमार सिंह, मुजीब अहमद, मो सलीम, अनिल कुमार वर्मा, अवधेश, बलहा ब्लाक अध्यक्ष रिजवान अली, पयागपुर प्रवीण तिवारी, राघवेन्द्र सिंह, जीत कुमार, ज्योति आभा सिन्हा राम स्नेही मतलूब हुसैन अवधेश कुमार केशव राम शास्त्री राम निवास सहित सैकड़ों शिक्षा मित्र मौजूद रहे।

पढ़ें- बरेली: शिक्षामित्रों ने नारेबाजी कर मांगा मानदेय