बरेली: मतदान करने की चाहत, दूसरे शहरों से काम छोड़कर जिले में आए लोग

बरेली: मतदान करने की चाहत, दूसरे शहरों से काम छोड़कर जिले में आए लोग

बरेली, अमृत विचार। दूसरे शहरों में काम कर रहे कई लोग मतदान करने के लिए जिले में लौट आए हैं। वह बरेली और आंवला लोकसभा क्षेत्र में मतदान करेंगे। दूसरे शहर से लोगों को वापस लाने में पार्षदों और प्रधानों की भी मदद ली गई है।

प्रशासन ने सभी क्षेत्र के प्रधान, वार्ड मेंबरों, सभासदों और पार्षदों से जिले से बाहर रह रहे लोगों से संपर्क कर मतदान के लिए बुलाने के निर्देश दिए थे। ऐसे में कई लोग मतदान के लिए अपने घर वापस आ गए हैं। भरतौल के रहने वाले सौरभ पटेल ने बताया कि वह नोएडा में निजी कंपनी में काम करते हैं। वह काम छोड़कर मतदान करने के लिए गांव आए हैं।

वहीं सीबीगंज के रहने वाले अकील अहमद ने बताया कि दिल्ली में रहकर जरी का काम करते हैं लेकिन वोट डालने के लिए वह अपने गांव आए हैं। मथुरापुर के रहने वाले असलम ने बताया कि वह उत्तराखंड में रहकर मजदूरी करते हैं। वोट डालने के लिए आए हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: किराये पर रहने के बाद बंगले पर कर लिया कब्जा, रिपोर्ट दर्ज

ताजा समाचार