बरेली: शिक्षामित्रों ने नारेबाजी कर मांगा मानदेय

बरेली: शिक्षामित्रों ने नारेबाजी कर मांगा मानदेय

अमृत विचार, बरेली। मानदेय नहीं मिलने से आक्रोशित शिक्षामित्रों ने शुक्रवार को बीएसए कार्यालय में नारेबाजी कर जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बीएसए ने शिक्षा मित्रों का मानदेय सोमवार तक जारी करने का आश्वासन दिया। यूपी प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले जिले भर के शिक्षामित्र शुक्रवार को बीएसए कार्यालय पहुंचे। मानदेय …

अमृत विचार, बरेली। मानदेय नहीं मिलने से आक्रोशित शिक्षामित्रों ने शुक्रवार को बीएसए कार्यालय में नारेबाजी कर जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बीएसए ने शिक्षा मित्रों का मानदेय सोमवार तक जारी करने का आश्वासन दिया। यूपी प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले जिले भर के शिक्षामित्र शुक्रवार को बीएसए कार्यालय पहुंचे।

मानदेय भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। बीएसए बाहर आए और उन्होंने शिक्षा मित्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन शिक्षा मित्रों ने एक न सुनी। संगठन पदाधिकारियों ने मानदेय समेत अन्य समस्याओं का समाधान न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। बीएसए विनय कुमार ने सोमवार तक मानदेय भुगतान कराने का आश्वासन दिया।

शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने कहा कि बीएसए कार्यालय की लापरवाही से शिक्षामित्र आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। संरक्षक विनय चौबे ने कहा कि शिक्षामित्र दस हजार रुपये महीना के मानदेय पर काम कर रहे हैं। वह भी समय पर नहीं मिलता है। ज्ञापन सौंपने वालों में भगवान सिंह यादव, अचल सक्सेना, धर्मेंद्र पटेल, विजय चौहान, हेत सिंह यादव, आसिम हुसैन, बृजपाल सिंह, युसूफ खान, सुरेंद्र पाल वर्मा, गिरीश चौहान सहित कई शिक्षामित्र मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: स्वास्थ्य विभाग को मिलीं जीपीएस लगी छह नई एंबुलेंस