बरेली: खानकाहों से अपील- ज्यादा से ज्यादा करें मतदान, बहकावे में न आएं

व्यवस्था को नकारने के बजाय बदलाव का हिस्सा बनें

बरेली: खानकाहों से अपील- ज्यादा से ज्यादा करें मतदान, बहकावे में न आएं

बरेली, अमृत विचार। दरगाह आला हजरत, शाह सकलैन एकेडमी ऑफ इंडिया और खानकाह-ए-नियाजिया से चुनाव की पूर्व संध्या पर अपील जारी की गई है कि लोग ज्यादा से ज्यादा से मतदान करके लोकतंत्र के इस पर्व में भागेदारी करें।

दरगाह आला हजरत के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि पिछले दो चरणों के चुनाव में वोटिंग का प्रतिशत काफी कम रहा है। मंगलवार को तीसरे चरण में बरेली समेत देश के कई जिलों में मतदान होना है। दरगाह से अपील जारी की गई है कि लोग किसी के बहकावे में आए बगैर बेहतर उम्मीदवार के लिए वोट करें और व्यवस्था को नकारने से बेहतर है कि बदलाव का हिस्सा बनें।

खानकाह-ए-नियाजिया के प्रबंधक शब्बू मियां नियाजी ने कहा है कि पांच साल में एक बार लोकतंत्र अपना नेता चुनने का मौका देता है, इसलिए लोग गर्मी या किसी और रुकावट की परवाह किए बगैर वोट जरूर करें। हजरत शाह सकलैन एकेडमी ऑफ इंडिया के सरपरस्त मुंतखब सकलैनी ने लोगों से अपील की कि लोकतंत्र और संविधान की मजबूती के लिए चुनाव में बढ़चढ़कर हिस्सा लें। जमात रजा-ए-मुस्तफा के पूर्व मीडिया प्रभारी समरान खान ने भी कहा कि लोग मतदान करने के बाद ही कोई और काम करें।

ये भी पढ़ें- बरेली: पहली बार वोट डालने के लिए उत्साहित हैं युवा, जानें क्या कहा?