बरेली: पहली बार वोट डालने के लिए उत्साहित हैं युवा, जानें क्या कहा?

बरेली: पहली बार वोट डालने के लिए उत्साहित हैं युवा, जानें क्या कहा?

बरेली, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों की आशाएं युवा मतदाताओं पर टिकी हुई हैं। युवाओं का कहना है कि रोजगार और शिक्षा को प्राथमिकता देने वाले को अपना सांसद चुनेंगे। मंगलवार को बरेली लोकसभा क्षेत्र में 28,955 और आंवला लोकसभा क्षेत्र में 41,133 युवा पहली बार मतदान करेंगे। इसको लेकर वे उत्साहित हैं।

क्या बोले युवा
अभी तक माता-पिता, दादा, दादी को वोट डालने जाते देखा था। मुझे लगता था कि मैं कब वोट डाल पाऊंगा। मंगलवार को मेरा यह सपना पूरा होगा, मैं उत्साहित हूं-निकुंज।

वोटर लिस्ट में नाम आने से देश के अहम नागरिक होने की जिम्मेदारी का अहसास हुआ है, मंगलवार को सबसे पहले मतदान करेंगे फिर जलपान करेंगे-ऋषभ अग्रवाल।

पहली बार वोटर बनने पर मतदान करने का मौका मिल रहा है। सुबह सबसे पहले मैं वोट डालूंगा, उसके बाद कोई अन्य काम कऊंगा-पलक गुप्ता।

पहली बार मेरे वोट से सरकार बनेगी, इसकी खुशी है। मैंने दोस्तों को भी वोट डालने के लिए जागरूक किया है-अंशिका सिन्हा।

ये भी पढ़ें- बरेली: लगातार बढ़ रहे बुखार और डायरिया के मरीज, जिला अस्पताल में अधिकांश बेड फुल