सावधान! बहुरुपिए बनकर लगा रहे चूना

मुरादाबाद ,अमृत विचार। साइबर ठगी की घटनाएं मुरादाबाद जिले में बढ़ती जा रही हैं। लगातार चल रहे जागरूकता अभियान के बावजूद समाज का पढ़ा- लिखा व ऊंचे ओहदे पर बैठा तबका भी ठगी का जाल काटने में विफल है। विभिन्न रूपों में बैंकों के खाताधारकों से संपर्क गांठने में सफल साइबर ठग झांसा देकर करोड़ों …
मुरादाबाद ,अमृत विचार। साइबर ठगी की घटनाएं मुरादाबाद जिले में बढ़ती जा रही हैं। लगातार चल रहे जागरूकता अभियान के बावजूद समाज का पढ़ा- लिखा व ऊंचे ओहदे पर बैठा तबका भी ठगी का जाल काटने में विफल है। विभिन्न रूपों में बैंकों के खाताधारकों से संपर्क गांठने में सफल साइबर ठग झांसा देकर करोड़ों के वारे न्यारे कर रहे हैं। पीतलनगरी भी प्रति वर्ष लाखों रुपये की गाढ़ी कमाई गंवाने पर मजबूर है। विशेषज्ञ बताते हैं कि आन लाइन व साइबर ठगी की घटनाओं को रोकने का एक मात्र विकल्प सतर्कता व सजगता है। साथ ही अपने खाते की जानकारी किसी को न दें।
केस-एक : एटीएम पर जरा सी चूक व एक्सपोर्टर को लगा दो लाख का चूना
कटघर थाना क्षेत्र में गोविंद नगर के रहने वाले अजीत कुमार बीते तीन वर्ष से हरपाल नगर स्थित अधर्व इंटरनेशनल एक्सपोर्ट फर्म में प्रोडक्शन मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। सात जुलाई को फर्म के मालिक ने उन्हें अपना एटीएम कार्ड दिया। कार्ड से रुपये निकालने वह निकट के एटीएम बूथ पर पहुंचे। जब वह एटीएम से 13,000 हजार रुपये की निकासी कर रहे थे, तब वहां दो अंजान व्यक्ति भी मौजूद थे। मैनेजर के मुताबिक दोनों अज्ञात युवकों ने धोखाधड़ी करते हुए उनके हाथ में रखा एक्सपोर्टर का एटीएम कार्ड बदल दिया। तीन घंटे बाद मैनेजर के होश तब उड़े, जब वह दोबारा रुपये निकालने एटीएम बूथ पर पहुंचा। उक्त कार्ड से रुपये निकालने में वह विफल रहे। कुछ ही देर में मैनेजर को पता लगा कि उनके मालिक के खाते से ठगों ने 1,94,150 रुपये की निकासी हो गई है। ठगों ने पूरा अकाउंट ही खाली कर दिया है। तब उन्होंने हाथ में रखा एटीएम कार्ड गौर से देखा। पता लगा कि कार्ड फर्म के मालिक का नहीं है। ठगी होने के बाद मैनेजर ने कटघर पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने ठगी का मुकदमा दर्ज कर लिया।
केस-दो : आनलाइन खरीदारी में कस्टमर को 32 हजार रुपये की लगी चपत
मझोला थाना क्षेत्र स्थित रामविहार कालोनी के रहने वाले इसान टंडन गणपति इंटर प्राइजेज के मालिक हैं। पुलिस को तहरीर देकर उन्होंने बताया कि एक कस्टमर केयर नंबर पर राकेश शर्मा नाम के व्यक्ति से उनकी बात हुई। वाट्सएप के जरिए उन्होंने 31 हजार 486 रुपये का माल आर्डर किया। तब राकेश शर्मा ने पूरे बिल की आधी धनराशि खाते में जमा करने को कहा। 15 हजार रुपये एडवांस के रूप में उन्होंने जमा भी कर दिया। अग्रिम धनराशि मिलने के बावजूद आरोपी ने माल की सप्लाई नहीं की। वह शेष रकम की मांग करने लगा। तब पीड़ित फर्म मालिक ने बकाया राशि भी चुकता कर दी। पीड़ित का सिर तब चकराया, जब आरोपी ने सिक्योरिटी मनी के रूप में 25 हजार रुपये की नई डिमांड की। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अभियोग दर्ज करते हुए पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
नित रूप और ठगी का हथियार बदल रहे साइबर ठग
बूस्टर डोज
केंद्र सरकार ने 15 जुलाई से 18 से 59 आयु वर्ग के लोगों को फ्री में बूस्टर डोज लगाने की योजना बनाई है। इसकी भनक लगते ही साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं। खुद को स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी बताकर वह आम लोगों से अपने मोबाइल फोन पर पहले अल्पीकेशन डाउन लोड करने की अपील करते हैं। फिर मैसेज मांगकर गूगल एप के जरिए खाते में एक अथवा पांच रुपये की धनराशि जमा करने को कहते हैं। ठगी का यह ट्रेंड फिलहाल काफी चलन में है। गुरुवार को ऐसी तीन सूचनाएं आईं।
इलेक्ट्रीसिटी डिपार्टमेंट
आपके मोबाइल फोन पर यदि विद्युत विभाग से काल आए तो सतर्क रहें। बिजली का भारी बिल आने की झूठी सूचना देकर साइबर जालसाज आपको लाखों की चपत लगा सकते हैं। मोबाइल फोन पर संपर्क साधने वाले जालसाज फाल्ट की वजह से विद्युत बिल जनरेट होने की बात कहते हैं। बिल रिवाइज कराने के लिए वह छोटा अमाउंट खाते में जमा करने को कहते हैं। जालसाजों का बताया अप्लीकेशन मोबाइल फोन पर अपलोड करने व मैसेज ट्रांसफर करने के बाद उपभोक्ता ठगी का शिकार हो रहे हैं।
फेसबुक न्यूड
फेसबुक अकाउंट चलाने वालों में साइबर ठगों के न्यूड वीडियो काल का आतंक व्याप्त है। खूबसूरत व विदेशी लड़कियों की पिक्चर का इस्तेमाल करते जालसाज पहले मैसेंजर पर संपर्क गांठते हैं। फिर वाट्सएप नंबर हथियाते हैं। मीठी बातें करते हुए एक खूबसूरत महिला वीडियो चैट करने की अपील करती है। नग्न वीडियो चैट करने से भी उसे गुरेज नहीं रहता। जाल में फंसाने के बाद महिला फेसबुक फ्रेंड का न्यूड वीडियो बनाती है। वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करने की धमकी देते मोटी रकम की डिमांड करती है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : फर्नीचर के रुपये मांगे तो एसडीएम ने कारोबारी के घर पर चलवाया बुलडोजर, दी बर्बाद करने की धमकी