Kanpur Metro: पांच अंडरग्राउंड स्टेशनों पर इंस्टॉल की गईं अत्याधुनिक सुरक्षा मशीनें, UPMRC के एमडी बोले- यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा हमारी प्राथमिकता

Kanpur Metro: पांच अंडरग्राउंड स्टेशनों पर इंस्टॉल की गईं अत्याधुनिक सुरक्षा मशीनें, UPMRC के एमडी बोले- यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा हमारी प्राथमिकता

कानपुर, अमृत विचार। मेट्रो सेक्शन एक में पड़ने वाले पांचों अंडरग्राउंड स्टेशनों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दिया गया है। चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर एक्स रे बैगेज इंस्पेक्शन सिस्टम (एक्सबीआईएस), डूर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी), हैंड हेल्ड स्कैनर आदि आधुनिक सुरक्षा उपकरण इंस्टॉल कर दिए गए हैं। इसके साथ ही इन स्टेशनों पर सुरक्षा गार्ड्स भी तैनात कर दिए गए हैं। मेट्रो परिसर के सुरक्षा की जिम्मेदारी यूपीएसएसएफ और निजी सुरक्षा कंपनी के जवान मिलकर उठाते हैं। सुरक्षा की दृष्टि किए गए इन एहतियातों के अलावा सभी मेट्रो स्टेशनों पर वीडियो एनालिटिक्स तकनीक से लैस सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। 

यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक श्री सुशील कुमार ने कहा कि, ‘‘मेट्रो स्टेशनों के निर्माण में सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है। सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम को इस प्रकार इंस्टॉल किया गया है कि कहीं कोई डार्क स्पॉट ना हो। स्टेशनों पर महिला यात्रियों की सुरक्षा और सहूलियत के मद्देनजर महिला सुरक्षाकर्मी और महिला हाउसकीपिंग स्टाफ की मौजूदगी भी सुनिश्चित की गई है। हमने सभी स्टेशनों के कॉनकोर्स को इस ढंग से डिजाइन किया है कि उसका कोई भी छोर यात्री की निगाह से अछूता ना रहे। लिफ्ट, स्टेशन कंट्रोल रूम और टिकट काउंटर आदि के निर्माण में पारदर्शी ग्लास का प्रयोग किया गया है।

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर